बल्लारपूर शहर में दिनदहाड़े अतिक्रमण
◾बल्लारपूर नगर परिषद प्रशासन क्या कर रहा ?
◾शहर के बस्ती विभाग स्मशान भुमि मार्ग पर अतिक्रमण
बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : बल्लारपूर शहर के बस्ती विभाग हमेशा भीड़भाड़ इलाक़ा है। शहर में गांधी वार्ड में स्थित गांधी चौक प्रसिद्ध है। इस जगह छोटे बड़े दुकानदार व्यापारीगण ज़्यादा संख्या में है। व्यापारीयों के लिए बड़े ट्रक व कार से आने - जाने के लिए एक मात्र मार्ग है। श्रीराम वार्ड, गांधी वार्ड निवासी स्मशान भुमि मार्ग रोड़ से होते-होते गांधी चौक व्यापारीयों के दुकान तक पहुंच थे है। सर्व सामान्य नागरिकोंको भी कार से स्मशान भुमि व इस मार्ग से होते हुए दुकानदारों के पास जाना पड़ता है।
शहर के काॅलरी रोड़ श्मसान भुमि मार्ग स्थित एक चौक में कुछ व्यापारी बड़े ट्रकों से माल लाकर घंटों-घंटों तक यातायात प्रभावित करते हैं। कभी- कभी शव यात्रा में शामिल नागरिकों को कठिनाई यों का सामना करना पड़ता है।
अब इस स्मशान भुमि मार्ग पर एक मोड़ पर तीन फुट अतिरिक्त जगह आगे बढ़ाकर बांध काम कर रहे हैं।
इस मार्ग से स्कूल के बच्चे व नागरिक स्मशान भुमि मार्ग के मोड़ पर मोटरसाइकिल,कार व पैदल आने - जाने वाले नागरिकों को इस मोड़ पर कुछ दिखाई नहीं देता है। आने वाले दिनों में यहां कोई बड़ा हादसा का शिकार होने का संभावना है, इनकार नहीं कर सकते। ऐसे में नागरिकों का कहना है। नगर परिषद प्रशासन व संबंधित अधिकारियों ने जल्द से जल्द बांध काम पर कार्रवाई करे और काम बंद करें नागरिकों का मांग है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बल्लारपूर नगर परिषद प्रशासन कब-तक बांध काम रोकेगा नागरिकों का निगाहें टिकी है।
0 Comments