को-वर्कर बने वर्कर के कार्य की हो रही जांच की मांग
◾ऑन ड्यूटी कार्यस्थल पर पार्टी करने का मामला
◾निर्भिड , निष्पक्ष तरुण अधिकारी के निर्णय की हो रही सराहना
◾एक साथ 8 कर्मचारियों पर गिर सकती हैं गाज!
चंद्रपूर ( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : धुलिवंदन के दिन ऑन ड्यूटी कार्यस्थल पर कामकाज छोड़ पार्टी करने वाले कर्मियों को ‘तरूण’ अधिकारी ने आरोप पत्र देकर निर्धारित समय मे लिखित स्पटिकरण मांगा था जिससे संबंधित कर्मचारियों ने भी निर्धारित समय में लिखित स्पटिकरण संबंधित प्रस्तुत किया. जिसके बाद संबंधित अधिकारी ने कर्मचारियों द्वारा दिया गया स्पटिकरण असंतोषजनक होने के कारण मामले की जांच के लिए जांच कमिटी का गठन कर जांच दौरान संबंधित कर्मचारियों को सहकर्मी (को वर्कर) की आवश्यकता होने पर इसकी पूर्व सूचना जांच अधिकारी को देने का पत्र दिया.
परंतु इस मामले में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कर्मियों के सहकर्मी (को वर्कर) को विगत वर्ष कार्य मे दिरांगई करने के कारण सलाह पत्र दिया गया था जिसमे संबंधित अधिकारी ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालयीन समय में कार्यालय में अनुपस्थित रहना, बिलों के भुगतान करने में विलंब करना इत्यादि शिकायतों के चलते आवश्यक सूचनाएं दी थी ,लेकिन उस सूचना पत्र पर अमल हुवा या नही उसका अब तक खुलासा नहीं हुआ.
जिससे अब ऐसे सहकर्मी (को वर्कर) ऑन ड्यूटी कार्यस्थल पर कामकाज छोड़ पार्टी करने वाले कर्मचारियों के समर्थन में उतरने से अन्य कर्मचारियों द्वारा तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है. जिससे अब इस मामले में जांच अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है. साथ ही निर्भिड तरुण अधिकारी के निर्णय की सभी ओर सराहना हाे रही है.
जिससे अब इन आठ कर्मचारियों पर गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है .
0 Comments