ST BUS की भीषण दुघर्टना में एक की मौत और चालक समेत कुल 13 यात्री घायल
◾सड़क पर बड़े पैमाने पर फैली फ्लाई ऐश से सड़क पर धूल फैल गई जिसके कारण बस चालक को सड़क किनारे खड़ी ट्रक दिखाई नहीं दी
◾MSRTC के बस की जोरदार टक्कर
चंद्रपूर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ MSRTC के बस की जोरदार टक्कर, इस हादसे में कंडक्टर की जगह पर ही मौत हो गयी। वही ड्राइवर समेत 13 यात्री घायल हो गए ।
चंद्रपुर में महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई, इस घटना में कंडक्टर की मौत हो गई तो वही ड्राइवर समेत तेरह यात्री बुरी तरह घायल हो गए। यह घटना कल रात करीब बारह बजे की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर से यात्रियों को लेकर चंद्रपुर के लिए निकली MSRTC की बस जब चंद्रपुर के पड़ोली के पास पहुंची तब सड़क पर बड़े पैमाने पर फैली फ्लाई ऐश से सड़क पर धूल फैल गई जिसके कारण बस चालक को सड़क किनारे खड़ी ट्रक दिखाई नहीं दी और बस सीधे ट्रक से जा टकराई, यह दुघर्टना इतनी भीषण थी कि बस का कुछ हिस्सा ट्रक में चला गया। इस हादसे में बस कंडक्टर की मौत हो गई और चालक समेत कुल 13 यात्री घायल हो गए जिन्हें चंद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0 Comments