धूलिवंदन के रंग का, भंग पड़ा महंगा...!

 





धूलिवंदन के रंग का, भंग पड़ा महंगा...!  

◾ऑन ड्यूटी कार्यस्थल पर पार्टी करने वाले कर्मियों को ‘तरूण’ अधिकारी ने दिए कार्रवाई के संकेत

◾एक साथ 8 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने से क्षेत्र में मची खलबली

चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : धूलिवंदन का दिन पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया गया, इस दिन सरकारी कार्यालय बंद होने के कारण अधिकारी और कर्मचारियों को अवकाश रहता है। परंतु कोयला खदान में इस दिन अत्यावश्यक कार्य के लिए अधिकारी ओर कर्मचारियों को ड्यूटी दी जाती हैं, जिससे खदान का कार्य सुचारू रूप से चल सके। इस दिन खदान व अन्य अत्यावश्यक स्थानों पर अत्यावश्यक कार्य के लिए कुछ कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन (पी.एच) देकर ड्यूटी पर बुलाया जाता हैं परंतू इस दिन कुछ कर्मचारियों द्वारा कार्यस्थल पर काम काज छोड़ पार्टी करने की विश्वसनीय जानकारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब दर्जन भर से अधिक कर्मचारियों द्वारा धूलिवंदन के दिन कार्यस्थल पर काम काज छोड़ पार्टी करने की जानकारी ‘तरुण’ अधिकारी को मिली, जिसके बाद उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोपनीय जांच करवाई जिसमे अनेक चौकाने वाले खुलासे सामने आने से उस ‘तरुण’ अधिकारी ने किसी के दबाव में न आते हुवे एक साथ 8 कर्मचारियों को ‘सत्यापित स्थायी आदेश’ के विविध धाराओं के अंतर्गत आरोप पत्र देकर 72 घंटे के भितर लिखित स्पष्टीकरण मांगने की जानकारी सामने आयी है।

इस पार्टी संदर्भ में नाम न बताने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि धूलिवंदन के दिन दर्ज़न भर से अधिक कर्मचारी ऑन ड्यूटी कार्यस्थल पर ‘इंचार्ज’ के साथ पार्टी किये ओर पार्टी के अंत में बोतल बची थी लेकिन चिकन खत्म हो गया था तो मंचूरियन से काम चलाना पड़ा ।

अब इस पार्टी के अंत में क्या बचा ओर क्या समाप्त हुवा यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा जिससे अब इस मामले में संबंधित ‘तरूण’ अधिकारी क्या कार्यवाही करते है इस ओर अन्य कर्मचारियों की निगाहें टिकी है।




Post a Comment

0 Comments