खबर प्रकाशित नही करने के लिए राज्य रिपोर्टर न्यूज़ को लाखों का ऑफर

 








खबर प्रकाशित नही करने के लिए राज्य रिपोर्टर न्यूज़ को लाखों का ऑफर

◾मामला धूलिवंदन के दिन ऑन ड्यूटी कार्यस्थल पर पार्टी करने का 

◾ऑन ड्यूटी पार्टी में शामिल कर्मियों का बुधवार बंद 

◾कार्यस्थल पर पार्टी करने वाले कर्मियों के समर्थन में उतरे अधिकारी समेत नेतागण


चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : धुलिवंदन के दिन ऑन ड्यूटी कार्यस्थल पर कर्मचारियों ने कामकाज छोड़ पार्टी करने की विश्वसनीय जानकारी के आधार पर राज्य रिपोर्टर न्यूज़ ने विस्तृत खबर प्रकाशित की थी। इस खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। चारो ओर चर्चा का माहौल बना था। ऐसे में एक ‘तरूण’ अधिकारी ने इसका संज्ञान लेकर पार्टी में शामिल कर्मचारियों को नोटिस देकर लिखित स्पष्टिकरण मांगा था। जिससे कर्मचारियों में खलबली मच गई थी। यह खबर राज्य रिपोर्टर न्यूज में प्रकाशित होने पर अब कुछ कर्मचारी आगे खबरे प्रकाशित न करने व वीडीओ डीलीट करने के लिए लाखों रूपए की ऑफर दे रहे है। बावजूद राज्य रिपोर्टर न्यूज ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. खबरों के माध्यम से लोगों के सामने सच्चाई लाने का कार्य करने वाला राज्य रिपोर्टर न्यूज अब आगे और अधिक खुलासे करेगा.

बता दे कि होली एवं धूलिवंदन पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया गया , धूलिवंदन के दिन सरकारी कर्मचारियों को अवकाश रहता है परंतु कोयला खदान एवं अत्यावश्यक स्थानों पर इस दिन महत्वपूर्ण कार्य के लिए कर्मचारियों को (पी.एच) ड्यूटी दी जाती हैं जिससे कार्य सुचारू रूप से चल सके . 

परंतू इस दिन कुछ कर्मचारियों द्वारा कार्यस्थल पर काम काज छोड़ पार्टी करने की विश्वसनीय जानकारी के आधार पर राज्य रिपोर्टर न्यूज़ ने विस्तृत खबर प्रकाशित की थी. 

इस पार्टी की जानकारी ‘तरुण’ अधिकारी को मिली थी जिसके बाद उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोपनीय जांच करवाई जिसमे अनेक चौकाने वाले खुलासे सामने आने से उस ‘तरुण’ अधिकारी ने किसी के दबाव में न आते हुवे एक साथ 8 कर्मचारियों को ‘सत्यापित स्थायी आदेश’ के विविध धाराओं के अंतर्गत आरोप पत्र देकर 72 घंटे के भितर लिखित स्पष्टीकरण मांगी थी. 

जिन कर्मचारियों को आरोप पत्र मिला था  उन्होंने निर्धारित समय पर लिखित स्पष्टीकरण संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये. परंतु संबंधित कर्मचारियों ने जो लिखित स्पष्टीकरण दिया है वो संतोषजनक नहीं होने के कारण उक्त कर्मचारियों का आगामी बुधवार ड्यूटी नही देने की चर्चा है. 

 जिससे अब इस मामले में ‘तरूण ' अधिकारी क्या कार्यवाही करते है इस ओर निगाहें टिकी है.

लेकिन अब आगे की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ लोग पत्रकार को लाखों रूपए का ऑफर देकर खरिदने का प्रयास कर रहे है.




Post a Comment

0 Comments