ठेकेदार करने लगे अधिकारियों की वकालत ?

 



ठेकेदार करने लगे अधिकारियों की वकालत ?

◾चंद्रपूर क्षेत्र में हुवे न्यूईयर पार्टी के जांच में जुटी पुलिस 

◾क्षेत्रित महाप्रबंधक की उपस्थिति में दारू की बोतल गाने पर थिरकते हुवे अधिकारियों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

◾मामला उजागर होने के बाद एक दूसरे पर धकेल रहे अधिकारी

चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : सेप्टेंबर 2023 से वेकोली का चंद्रपूर क्षेत्र सुखियों में है आये दिन यहां कोई न कोई नया मामला उजागर होते दिखाई दे रहा है बावजूद वेकोली के सीएमडी समेत निदेशक मंडल इस ओर नजरअंदाज करने का चित्र दिखाई दे रहा है ऐसा ही एक कारनामा 13 जनवरी की रात सामने आया था।

विदित रहे कि भटाड़ी ऑफिसर क्लब की ओर से 13 जनवरी को चंद्रपूर क्षेत्र के सभी अधिकारी एवं उनके परिवार के लिए हैप्पी न्यूईयर पार्टी 2025 का आयोजन किया गया था ,जिसमें कुछ अतिउत्साही अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को खुश करने के चक्कर मे लगाया पटाका ऐसा फूटा की जिसमे कई अधिकारियों समेत उनके परिजन जख्मी हुए , इतना ही नहीं तो कुछ के कपड़े तक फट गए , जिससे पार्टी में भगदड़ मच गई। इस घटना के बाद जख्मियों को उपचार के लिए वेकोली के अस्पताल में भेजा गया था।

बात दे कि 13 जनवरी की देर रात तक चली इस पार्टी को संबंधित विभाग की कोई अनुमति नही थी। बावजूद पार्टी में शामिल अनेक अधिकारियों ने नियमो की धज्जियां उडाते हुए देर रात तक डीजे लगाकर बड़ी आवाज में नाच रहे थे। यह सारा मामला क्षेत्रित महाप्रबंधक की मौजदूगी में हुवा था जिसके चलते इस घटना को दबाने के लिए कुछ अधिकारियों द्वारा पुरजोर कोशिश की जा रही हैं।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पार्टी में अनेक अधिकारी दारू के नशे में थे इसीलिए सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने डीजे बंद नही होने दिया था।

इस मामले को पुलिस विभाग ने गंभीरता से लेकर जांच शुरू की , जांच दरम्यान पुलिस ने कुछ लोगो के बयान दर्ज करने की जानकारी है परंतु अधिकारियों द्वारा एक दुसरे पर धकेल ने की चर्चा है इतना ही नही तो अधिकारियों की वकालत करने के लिए ठेकेदार भी मैदान में उतरने की जानकारी है . जिससे ठेकेदार के भरोसे अधिकारियों ने की न्यूईयर की पार्टी ऐसी चर्चा अब कामगारों में होने लगी।




Post a Comment

0 Comments