WCL एरिया हॉस्पिटल का निरीक्षण बना चर्चा का विषय






WCL एरिया हॉस्पिटल का निरीक्षण बना चर्चा का विषय

◾वेलफेयर कमिटी सदस्यों ने किया संगठन को गुमराह ? 

◾वेलफेयर कमिटी के सदस्यों पर संगठन को नही है विश्वास ? 

चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : हमेशा सुर्खियों में रहने वाले वेकोली के चंद्रपूर क्षेत्र में इस बार एक अजीब सा  मामला सामने आया है। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ चंद्रपूर क्षेत्र के क्षेत्रीय कल्याण समिती सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र को एक पत्र प्रेषित कर उसमें बताया कि संगठन द्वारा दिनांक 23 जनवरी को क्षेत्रीय चिकित्सालय लालपेठ का व्हॅली पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, क्षेत्रीय टिएससी, क्षेत्रीय जेसीसी, क्षेत्रीय कल्याण समिती, उपक्षेत्र तथा सम्बन्धित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थित में निरीक्षण किया जाना है जिसके लिए संगठन के पदाधिकारियों को सहयोग करने की अपेक्षा व्यक्त की।

जिसके बाद 20 जनवरी को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के महामंत्री ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक वेकोलि चंद्रपूर क्षेत्र को एक पत्र प्रेषित किया जिसमें उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी द्वारा संगठन के साथ किये गये अभद्र एवं गलत व्यवहार पर रोक लगाते हुवे प्रबंधन द्वारा अविलम्ब कार्यवाही की मांग की।

परंतु बता दे कि 18 जनवरी को क्षेत्रित कल्याण समिति सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक को दिये पत्र के संदर्भ में 21 जनवरी को क्षेत्रित कार्मिक प्रबंधक चंद्रपूर क्षेत्र ने क्षेत्रीय कल्याण समिती सदस्य भारतीय कोयला खदान मजदुर संघ चंद्रपूर क्षेत्र को पत्र लिख कर उत्पादन के इस समय में सहयोग की अपेक्षा करते हुए बताया कि चन्द्रपुर क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्यों के ‌द्वारा 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक  समस्त ईकायों, कॉलोनीयाँ आदि का निरिक्षण किया जा चुका है। तथा सर्व सम्मती से यह तय हुआ था कि अस्पताल का निरिक्षण वहाँ चल रहे सिविल कार्य पूरा होने के बाद किया जाएगा। परंतु उक्त निर्णय के बाद भी 23/01/2025 की निरिक्षण करना आप के ‌द्वारा तय किया गया है वो भी आप की पुरी कार्यकारणी के साथ जो की उचीत प्रतित नहीं होता है साथ ही जानकारी देना संभव नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि यदि संगठन की कोई परेशानी, दिक्कत या शिकायत है तो क्षेत्रित कार्मिक प्रबंधक से चर्चा कर शिकायत का निदान कर सकते है।

बावजूद इसके 24 जनवरी को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के मंत्री ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक चंद्रपूर क्षेत्र को एक पत्र प्रेषित कर बताया कि संगठन द्वारा संगठनात्मक निरीक्षण की सूचना के पश्चात भी क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी का उपस्थित नही रहना, संगठन ने मांगे गये दस्तावेज देने से स्पष्ट रूप से मना करना, जिससे ऐसा प्रतित होता है कि, क्षेत्रीय चिकित्सालय तथा क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी संदेह के घेरे में है उनका यह गैर जिम्मेदाराना व्यवहार एवं संगठन के साथ की गई अपमानजनक हरकत का कड़ा विरोध करते हुवे अतिशिघ्र ही संगठन के उच्च स्तरीय कमिटी द्वारा क्षेत्रीय चिकित्सालय का पुनः निरीक्षण किया जायेगा, पुनः निरीक्षण के दौरान उक्त घटना की पुनर्रावृत्ती होती है तो संगठन को आन्दोलनात्मक कदम उठाने पर बाध्य होना पड़ेगा जिससे उत्पन्न स्थिती के लिए संगठन जिम्मेदार नही रहेगा।

जबकि क्षेत्रित कल्याण समिति सदस्यों द्वारा पिछले माह हुवे कल्याण समिति के निरीक्षण दौरान सर्वसम्मति से क्षेत्रित अस्पताल का सिविल कार्य पूरा होने के बाद निरीक्षण किये जाने का तय हुवा तो फिर अचानक 23 जानकारी को निरीक्षण की क्या जरूरत थी यह अब चर्चा का विषय बन चुका है जब कि क्षेत्रित कार्मिक अधिकारी ने क्षेत्रित कल्याण समिति सदस्यों पत्र लिख कर चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया था।

जिससे अब यह चर्चा हो रही है कि क्षेत्रित अस्पताल का निरीक्षण बदले की भावना से किया गया है या संगठन को वेलफेयर कमिटी सदस्यों ने लिए निर्णय पर भरोसा नहीं है।




Post a Comment

0 Comments