वेकोली का कार्यालय बना जन्मदिन मनाने का केंद्र !

 






वेकोली का कार्यालय बना जन्मदिन मनाने का केंद्र ! 

◾कार्यालालीन कामकाज छोड विभाग प्रमुख का जन्मदिन मनाने में अधिकारी कर्मचारी व्यस्त

◾कार्यालय में जन्मदिन मनाने के लिए क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने दिये अघोषित आदेश ! 

चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : खदानों में खुन-पसीना बहाकर कोयला उत्पादन करने वाले अनेक कर्मचारियों की कई समस्यांए लंबीत है। इन समस्याओं का निराकरण करने की जिम्मेदारी अधिकारियों पर होती हैं लेकिन जब यही अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति अनदेखी कर विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के साथ विभाग प्रमुख का जन्मदिन मनाने में व्यस्त होने का चित्र हाल ही में सामने सामने आया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के क्षेत्रित वित्त अधिकारी का जन्मदिन वित्त विभाग के कार्यालय में कार्यालालीन समय पर विभाग में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया था । उस समय विभाग में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों ने क्षेत्रित वित्त अधिकारी के साथ केक खिलाते हुवे ओर बुके देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ फोटो भी निकाले थे जो वित्त विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में भी डाली गई। परंतु कुछ घंटों बाद वह सारी फोटोज वित्त विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप डिलीट किया गया । जिससे अब यह चर्चा का विषय बन गया।

बता दें कि कार्यालयीन समय मे कार्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता होती है। लेकिन वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र में कार्यालयीन समय पर कामकाज छोड़ अपने विभाग प्रमुख को खुश करने के लिए केक काट कर बुके देकर स्वागत करने की परंपरा शुरू होने की चर्चा अब जोरो पर शुरू है। जिससे ऐसे कार्यों को क्षेत्रित महाप्रबंधक का अघोषित आदेश होनी की जानकारी है ।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही एक कार्मिक अधिकारी का जन्मदिन भी कार्यालालीन समय मे काम काज छोड़ कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था बावजूद उस मामले में क्षेत्रित महाप्रबंधक ने चुप्पी साधी थी।

अब फिर एक बार ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमे अब क्षेत्रीय महाप्रबंधक क्या कार्यवाही करेंगे इस ओर निगाहें टिकी है।





Post a Comment

0 Comments