एम्बुलेंस लेकर दर्जी की दुकान पर जाना पड़ा भारी

 






एम्बुलेंस लेकर दर्जी की दुकान पर जाना पड़ा भारी 

◾संबंधित डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट को 72 घंटो में स्पष्टीकरण देने के आदेश।

◾राज्य रिपोर्टर न्यूज़ के उजागर किया था मामला।

◾खबर प्रकाशित होते ही जागा क्षेत्रिय प्रबंधन ! 

चंद्रपुर  ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : मरीजो को बेहतर सेवा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से वेकोली द्वारा हर माह लाखो रुपये खर्च कर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई है लेकिन इस सुविधा का लाभ निजी कार्यो में होने का चित्र अनेको बार सामने आया है।

ऐसा ही एक मामला हाल ही में वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र में सामने आया था , जिसे राज्य रिपोर्टर न्यूज़ ने खबर प्रकाशित कर उजागर किया।  खबर की दखल लेते हुए क्षेत्रित प्रबंधन ने इस मामले में संबंधित डॉक्टर समेत फार्मासिस्ट को 72 घंटो के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

इस मामले में मिली विश्वसनीय जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय चिकित्सालय के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी ने सि.आर.सी डिस्पेनसरी के चिकित्सा अधिकारी को पत्र देकर 72 घंटे में लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तूत करने का पत्र जारी किए है ।

तो वही प्रबंधक (खनन/खान प्रबंधक चांदा रयतवारी कॉलरी ) ने भी इस मामले में चिफ फार्मासिस्ट चांदा रयतवारी कॉलरी को आरोप पत्र देकर पत्र प्राप्ती के 72 घंटे के भितर लिखित स्पष्टीकरण देना चाहते है तो प्रस्तूत करने की सलाह दी है।

विदित रहे कि हाल ही में वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के सी.आर.सी डिस्पेंसरी की RJ 11 PA 5055 क्रमांक की एम्बुलेंस शहर के लालपेठ कॉलरी परिसर स्थित एक दर्जी की दुकान पहुंची थी। आपातकालीन सेवा के लिए दिये बुधवार की ड्यूटी दौरान संबंधित फार्मासिस्ट अस्पताल में रहने की बजाय अस्पताल से निकलकर लालपेठ कॉलरी परिसर में स्थित दर्जी की दुकान में  एम्बुलेंस लेकर पहुंचे थे।

अब संबंधित डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट निर्धारित समय में लिखित स्पष्टीकरण देते है या नही , अथवा प्रबंधन स्पष्टीकरण देने का पत्र जारी कर मामला शांत करता है क्या इस ओर निगाहें टिकी है ...




Post a Comment

0 Comments