फिर एक बार स्कूल बस पहुंची खदान; कामगारो के सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़
◾कामगारो के हक़ एवं सुरक्षा की बातें करने वाले संगठन की चुप्पी
◾क्षेत्रित महाप्रबंधक समेत वेकोली के वरिष्ठ अधिकारियों की मूक संमती !
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : पिछले करीब डेड साल से वेकोली का चंद्रपूर क्षेत्र सुर्खियों में हैं , आये दिन यहाँ कोई न कोई नया मामला उजागर होते दिखाई देता है। पिछले 15 महीनों में ऐसे अनेक मामले उजागर हुवे है जिसमें अनेक अधिकारियों द्वारा किये हुवे अनियमितता एवं भ्रष्टाचार सामने आए हैं बावजूद इन मामलों पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक समेत वेकोली के निदेशक समेत मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई ठोस कार्यवाही नही की,जिससे इन सब मामलों में क्षेत्रीय महाप्रबंधक की मूक संमती को वेकोली के वरिष्ठ अधिकारियों की हरी झंडी होने की चर्चा है।
ऐसे में फिर एक बार वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के दुर्गापुर खदान से एक मामला सामने आया है जिसमे प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से दुर्गापूर खदान में कर्मचारियों को कार्य स्थल पर लाने ले जाने के लिए एक स्कूल बस का उपयोग किया जा रहा है। उस बस का कामगारो द्वारा सुरक्षा का हवाला देकर बस में बैठने से इंकार करने पर शिफ्ट इंचार्ज द्वारा कर्मचारियों पर दबाव बना कर जबरन बस में बैठा कर कार्यस्थल पर ले जाया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गापुर खदान में विगत कुछ दिनों से बाहर की स्कूल बस का कर्मचारियों को कार्यस्थल पर लाने ले जाने के लिए उपयोग किया जा रहा हैं। जो कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से उचित नही होने की जानकारी है इस मामले में शिफ्ट इंचार्ज द्वारा जबरन कामगारो की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया जा रहा है तो वही इस मामले में कामगारो के हक़ एवं सुरक्षा की बाते करने वाले संगठनो ने चुप्पी साधी है।
बता दें कि इसके पूर्व भी कामगारो की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुवे स्कूल बस को खदान में कर्मचारियों को लाने ले जाने मि उपयोग किया गया , उस समय कोई कार्यवाही नही हुवि इस मामले में क्षेत्रीय महाप्रबंधक से संपर्क कर उचित जानकारी एवं प्रबंधन की भूमिका जानने की कोशिश करने पर उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया .
0 Comments