एम्बुलेंस पहुंची दर्जी की दुकान
◾ऑन ड्यूटी कर्मचारी कर रहे एम्बुलेंस का निजी उपयोग
◾आपातकालीन सेवा के लिए दिए बुधवार ड्यूटी का निजी उपयोग
◾संबंधित डॉक्टर को नही है जानकारी
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : मरीजो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वेकोली द्वारा करोड़ों रूपए खर्च कर एम्बुलन्स की सेवा उपलब्ध कराई है लेकिन इस सुविधा का लाभ मरिजो से ज्यादा निजी कार्यो में होने का एक चित्र फिर एक बार सामने आया है जिससे वेकोली स्वास्थ्य विभाग समेत क्षेत्रिय प्रबंधन के प्रति रोष व्यक्त किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10.30 बजे वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र की RJ 11 PA 5055 क्रमांक की एम्बुलेंस शहर के लालपेठ कॉलरी परिसर स्थित एक दर्जी की दुकान पहुंची।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिस्पेंसरी में कार्यरत एक कर्मचारी को आपातकालीन सेवा के लिए आज बुधवार की ड्यूटी दी गई थी, परंतु उक्त कर्मचारी ने इस ड्यूटी का निजी उपयोग करते हुवे सरकारी संपत्ति का भी दुरुपयोग करने की जानकारी सामने आई है ।
आखिर ऐसी क्या इमरजेंसी थी उस कर्मचारी को , जो आपातकालीन सेवा के लिए दिये बुधवार की ड्यूटी दौरान अस्पताल में रहने की बजाय अस्पताल से निकलकर संबंधित डॉक्टर की अनुमति लिए बिना ही लालपेठ कॉलरी परिसर स्थित दर्जी की दुकान में पहुंचना पड़ा यह तो जांच के बाद ही सामने आयेगा।
बता दें कि इसके पूर्व भी चंद्रपूर क्षेत्र की एम्बुलेंस मरीज को लेकर नागपुर एयरपोर्ट परिसर में पहुंची थी इतना ही नहीं तो एक एम्बुलेंस मरीज को लेकर नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज करवाने गयी थी परंतु वह मरीज वेकोली का कर्मचारी न होकर किसी अधिकारी का रिश्तेदार होने की बात सामने आई थी।
इन दोनों मामलों में अब तक कोई जांच नही होने की जानकारी है यदि जांच हुवी भी होंगी तो उसे सार्वजनिक नही किया गया जिससे अब आज सामने आए मामले में क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी क्या कार्यवाही करेंगे इस ओर कर्मचारियों की निगाहें टिकी हैं।
0 Comments