शनिवार को स्थगित हुवी न्यूईयर पार्टी अब होंगी सोमवार को!
◾विशेष अतिथि की व्यस्तता के कारण न्यूईयर पार्टी शनिवार को स्थगित हुवी थी !
◾कर्मचारियों की अनेक समस्या प्रलंबित , परंतु न्यूईयर पार्टी के लिए अधिकारी तत्पर
◾एक विशेष अतिथि की व्यस्तता के कारण न्यूईयर पार्टी स्थगित कर पुनः आयोजित
चंद्रपूर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : हाल ही में वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के भटाड़ी उपक्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया था जहाँ कर्मचारियों के अनेक समस्या प्रलंबित है जिसके लिए इंटक कामगार संगठन की ओर से भटाड़ी खदान में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के संदर्भ में उपक्षेत्रीय प्रबंधक से चर्चा कर समस्या का समाधान करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था । परंतु उपक्षेत्रीय प्रबंधक अपनी व्यवस्था के कारण समय पर उपस्थित नही हो पाए , जिससे कार्मिक अधिकारी ने संगठन के शिष्टमंडल से चर्चा की थी।
जिसके बाद पूर्व नियोजित बैठक में उपक्षेत्रीय प्रबंधक के व्यस्त रहने के कारण की जानकारी लेने पर नाम उजागर नही करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि भटाड़ी ऑफिसर क्लब की ओर से शनिवार 11 जनवरी को चंद्रपूर क्षेत्र के सभी अधिकारी एवं उनके परिवार के लिए हैप्पी न्यू ईयर 2025 का आयोजन किया गया है शायद वो उसी कार्यक्रम के नियोजन में व्यस्त होंगे ।
परंतु शनिवार को आयोजित न्यूईयर की पार्टी स्थगित की गई थी। जिस पर एक अधिकारी ने फिर नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पार्टी में शामिल होने वाले एक विशेष अतिथि की व्यस्तता के कारण वे उपस्थित नही होने पा रहे थे। इसीलिए न्यूईयर पार्टी शनिवार को स्थगित कर सोमवार को पुनः आयोजित किया गया है जिससे अब अधिकारियों में चर्चा है कि एक विशेष अतिथि की व्यस्तता के कारण न्यूईयर पार्टी स्थगित कर पुनः आयोजित करना यह बाकी अधिकारियों के समय की बर्बादी हैं।
एक और खदानों में दिन रात खून पसीना बहाकर देश के हित में अपना अमूल्य योगदान देने वाले कर्मचारियों के समस्याओं के प्रति अधिकारियों की उदासीनता तो वही दूसरी ओर न्यूईयर पार्टी के लिए अधिकारियों के पास भरपूर समय है जिससे अब कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों के इस नीति पर तीव्र नाराजगी जताई जा रही है।
0 Comments