सेवानिवृत्त रेल अधिकारी दास का सत्कार
◾नमो रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन ऑल इंडिया की ओर से भावभीना सत्कार
बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के चीफ ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमाकांत दास के सेवानिवृत्त होने पर नमो रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन ऑल इंडिया की ओर से भावभीना सत्कार किया गया. इस मौके पर मध्य रेल बल्लारशाह के एरिया ऑफिसर संजीव जैन, ZRUCC सदस्य अजय दुबे,कामगार नेता सुजीत निर्मल भाजपा कामगार मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम मिलन यादव, पत्रकार श्रीनिवास कंदकुरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
एसो.अध्यक्ष अजय दुबे ने दास का सत्कार करने पश्चात कहा कि अपने कार्यकाल को उन्होंने ईमानदारी से निभाया है। चौबीसों घंटे वे उपलब्ध रहते थे. रेल प्रशासन और सामाजिक वर्ग से तालमेल में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.
दास ने अपने सत्कारोत्तर में बल्लारशाह को अपनी कर्मभूमि बताते हुए कहा कि यहां के जैसा साथ,लोग,और प्यार कहीं नहीं मिला .
इस अवसर पर संतोष यादव, शालिक गोरडवार, रवि चिल्का, बालाजी गुट्टे, रामजन्म चक्रवर्ती, बुधराज निषाद, राजू बोड़्डु, पवन केशकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
0 Comments