राज्य रिपोर्टर न्यूज़ का असर खुशियां बदली गम में, कार्यालय में मची हलचल

 










राज्य रिपोर्टर न्यूज़ का असर खुशियां बदली गम में, कार्यालय में मची हलचल

◾बंद कमरे में हूवी कर्मचारियों के साथ लंबी चर्चा 

◾प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से अन्य कामगारों में रोष

चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : देश के उन्नती में अहम भूमिका निभाने वाले कंपनियों में वेकोली का भी समावेश है जिसमे दिन-रात खुन-पसिना बहाकर कोयला खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों का बड़ा योगदान है इन कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए वेकोलि ने अनेक अनेक अधिकारियों को नियुक्त किया है लेकिन वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के कुछ अधिकारी कामगारों की समस्यों को छोड़  कर एअर कंडिशन कमरे में बैठकर जन्मदिन मनाने में व्यस्त है जिससे कामगारों में इन अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में चंद्रपूर क्षेत्र में कार्यरत एक अधिकारी का जन्मदिन कार्यालयीन समय मे कामकाज छोड़ कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें एक कामगार संगठन के पदाधिकारियों समेत अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का समावेश था।

बताया जा रहा है कि अधिकारी के जन्मदिन के दिन एक कामगार संगठन का आईआर मीटिंग था ओर मीटिंग के दरम्यान संगठन के पदाधिकारियों को अधिकारी के जन्मदिन की जानकारी मिलने पर उन्होंने कार्यालय में ही उनका जन्मदिन मनाया, इतना ही नहीं तो महाप्रबंधक कार्यालय के कर्मचारी भी उस अधिकारी का जन्मदिन मनाने उनके कार्यालय पहुंचे.जिससे अब वेकोलि में काम छोड कर जन्मदिन मनाने का ट्रेड शुरू होने की चर्चा जोरों पर चल रही है।

इस संदर्भ में राज्य रिपोर्टर न्यूज़ ने खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद उस अधिकारी ने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को अपने कमरे में बुला कर दरवाजा बंद कर लंबी चर्चा की।

परंतु कार्यालय में कार्यालयीन समय पर कामकाज छोड़ जन्मदिन मनाने वालो के खिलाफ प्रबंधन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से अन्य कामगारो में रोष व्याप्त है।




Post a Comment

0 Comments