निजी कार्यक्रम में वेकोली के वाहनों का उपयोग

 











निजी कार्यक्रम में वेकोली के वाहनों का उपयोग

◾क्षेत्रीय महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में हो रहा वाहनों का दुरुपयोग

◾क्या विजिलेंस विभाग करेगा जांच ?


चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली द्वारा अधिकारियों को कार्यालयीन कामकाज करने के लिए निजी वाहनों को किराए पर लेकर उन्हें सुविधा मुहैया कराती है। लेकिन कई बार इन वाहनों का अधिकारी अपने निजी कार्य , बच्चो के स्कूल , ट्यूशन, सब्जी मंडी इत्यादि काम के लिए उपयोग करते नजर आते हैं ।

हद तो तब हो गई जब वेकोली ने कार्यालयीन कार्य के लिए जिन अधिकारियों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराई है उन वाहनों का उनकी पत्नी अपने निजी कार्यक्रम के लिए भी उपयोग करते नजर आते हैं इस तरह हो रहे वाहनों के दुरुपयोग से  वेकोलि को हर माह लाखो रुपये का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।

ऐसा ही एक मामला वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र में रविवार के दिन सामने आया, प्राप्त जानकारी के अनुसार वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र में कार्यरत कुछ अधिकारियों के पत्नीयो का शहर से सटे अनेक किलोमीटर दूर जंगल परिसर के एक होटल में निजी कार्यक्रम संपन्न हुवा, इस कार्यक्रम में जाने आने के लिए उनके द्वारा वेकोली के वाहनों का धडल्ले से उपयोग किया गया, जब अधिकारी को कार्यालयीन कार्य के लिए मुहैया कराए गए वाहन दिन भर जंगल में थे तो संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यालयीन कार्य कैसे हुवा होगा यह समझ से परे है।

एक ओर कोयला खदानो में कर्मचारियों द्वारा खून पसीना बहाकर कोयला उत्पादन कर देश के प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं तो वही दूसरी ओर इन कर्मचारियों के मेहनत से खिलवाड़ कर निजी कार्य / कार्यक्रम के लिए इन वाहनों का उपयोग कर वेकोली को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक के अनुपस्थिति में इन वाहनों का निजी उपयोग हुवा है जिससे क्षेत्रीय महाप्रबंधक इस मामले में जांच करेंगे या नजरअंदाज करेंगे इस ओर कर्मचारियों की निगाहें टिकी है ।

तो वही आये दिन इस तरह के मामले सामने आने के बावजूद वेकोली के विजिलेंस विभाग द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही होने से अधिकारियों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं।




Post a Comment

0 Comments