बल्लारपूर वेकोली ( WCL ) ठेका मजदूरों का ठेकेदार द्वारा शोषण चार दिन से आंदोलन
◾बीएमएस ( BMS ) यूनियन का ठेका मजदूरों कों समर्थन
◾ठेका कर्मचारियों से सिद्दीकी ठेकेदार का जबरन वसूली
बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : बल्लारपूर वेकोली क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के सामने वेकोली ठेका मजदूरों द्वारा चार दिन से काम बंद आंदोलन किया जा रहा है।
आज मंगलवार दिनांक 29/10/2024 को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वर्धा व्हाली द्वारा समर्थन में आए। सभी ठेका मज़दूर आपने हक़ के लिए एक साथ आए और काम बंद किए।
ठेकेदार द्वारा वेतन खाते में जमा करने के बाद आधे में से अधिक राशि कामगारों से जबरन वसूली की जारही है। विरोध करने पर ठेका कामगारों को बंद करने का धमकी दिया करते है। वेकोली क्षेत्रीय महाप्रबंधन को सचेत किया ऐसे ठेकेदारों का ठेका रद्द किया जाए। इस समय भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वर्धा व्हाली के पदाधिकारी जोगेंद्र यादव, श्रीनिवास कोप्पूला,प्रविण रोगे व सुर्वेलता बोन्डे उपस्थित थे।
0 Comments