कामगार संगठन का गजब कारभार; संगठन में भी हो रहा पदाधिकारियों के साथ पक्षपात व आरोप

 








कामगार संगठन का गजब कारभार; संगठन में भी हो रहा पदाधिकारियों के साथ पक्षपात व आरोप 

◾एक मामले में आरोप सिद्ध होने के पूर्व ही कार्यवाही ! तो वही दूसरे मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं !

चंद्रपूर ( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : विगत कुछ महीनों से चंद्रपुर क्षेत्र में , कर्मचारी के हित में करेंगे काम और काम के लेंगे पूरा दाम का एक नया सुर सुनने को मिल रहा है जो कि एक संगठन के पदाधिकारीयों की करतूतों को समर्पित होने का कहा जा रहा है , इस संदर्भ में राज्य रिपोर्टर न्यूज ने गहनता से जांच कर इसके पूर्व की खबर में विस्तार पूर्वक बताया कि,  किस तरह  संगठन के पदाधिकारीयों ने कर्मचारी को उसके कार्य में सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए रुपयों की मांग की थी , जिसके बाद उस संगठन के संदर्भ में अनेक चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा कर्मचारियों को नियमानुसार मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन के कुछ अधिकारी एवं चुनिंदा कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर रुपये की मांग करते हैं यदि काम हुवा तो पैसा हजम ओर नही हुवा तो वरिष्ठ अधिकारी या संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का नाम बता कर उनके पास से रुपये वापस लेके देने की बात कहते हुए वर्षो तक टालमटोल करते हैं।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे ही एक मामला कुछ माह पूर्व उजागर हुवा था, जिसमे पीड़ित कर्मचारी द्वारा उस संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सुबूतों के साथ लिखित शिकायत की गई, जिसके बाद संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मामले कि जांच करने के आदेश देने की जानकारी है परंतु जांच हुवी या नही उसकी जानकारी अब तक उपलब्ध नहीं हो पायी ,परंतु उक्त कर्मचारी द्वारा संगठन के पदाधिकारियों के इस बर्ताव से नाराज होकर अन्य संगठन में शामिल होने की जानकारी है जिसका खामियाजा संगठन को भुगतना पड़ा ।

इस संदर्भ में नाम न बताने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि इसके पूर्व भी इस संगठन के एक पदाधिकारी पर लेन - देन का आरोप लगा था जो कि सिध्द होने के पूर्व ही उस पदाधिकारी पर संगठन के रीति नीति नुसार कार्यवाही हुवी थी , परंतु इस मामले में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं करने से संगठन द्वारा अपने ही पदाधिकारीयो के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया जा रहा है।

यह खबर हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर है, यदि किसी प्रकार का खुलासा करना हो तो ईमेल द्वारा कर सकते हैं।




Post a Comment

0 Comments