नियमों को ताक पर रख मनाया जा रहा जन्मदिन !

 








नियमों को ताक पर रख मनाया जा रहा जन्मदिन ! 

◾वेकोली का कार्यालय बना जन्मदिन मनाने का केंद्र ! 

◾कामगारो की समस्या छोड़ संगठन भी लगा अधिकारी का जन्मदिन मनाने ! 

◾वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के रैयतवारी उपक्षेत्र का मामला।

चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) वेकोली चंद्रपुर का मामला खदानों में अपना खुन-पसीना बहाकर कोयला उत्पादन करने वाले अनेक कर्मचारियों की कई समस्यांए लंबीत है इन समस्याओं का निराकरण करने की उम्मीद कर्मचारी वर्ग कामगार संगठन से करता है लेकिन जब यही संगठन खदानों में अपना पसीना बहाने वाले कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति अनदेखी कर एअर कंडीशन कमरे में बैठे अधिकारी का  जन्मदिन मनाने में व्यस्त होने का चित्र सामने सामने आया है ।

कर्मचारियों की लंबित कामगारों की समस्या का निराकरण करने एवं प्रशाशकीय कार्य सुचारू रूप से चलने के लिए लाखों रूपए खर्च कर अधिकारियों के लिए बनाए गए कैबिन में वेकोलि के कुछ कर्मचारी तथा संगठन के पदाधिकारी एक अधिकारी को खुश करने के लिए नियमों को ताक पर रखरकर खुलेआम केक काट कर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मना रहे है।

इतना ही नही तो अन्य कार्यालय के कर्मचारी भी कार्यालयीन समय मे कार्यस्थल छोड़ कर उस अधिकारी का जन्मदिन मनाने पहुंचे।

कार्यालयीन समय मे कार्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता होती है, लेकिन वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र के रैयतवारी उपक्षेत्र में कार्यालयीन समय पर कामकाज छोड़ अधिकारी को महत्व देते हुए अपनी वाह वाही दर्शाने के लिए केक कट करके  बुके देकर सत्कार करने की चर्चा आज वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र मे चर्चा का विषय रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनरात खुन पसीना बहाकर खदानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों की समस्या को छोड़ कुछ अधिकारी , कर्मचारी समेत कामगार संगठन के नेता भी अधिकारी का जन्मदिन  मनाने में मशगुल दिखाई दे रहे है।

जिससे अधिकारियों के लंबित कामगारो की समस्याओं का निराकरण कैसे होगा यह सवाल उपस्थित हो रहा है। 

अब इस मामले में क्षेत्रीय महाप्रबंधक क्या कार्यवाही करेंगें इस ओर कर्मचारियों की निगाहें टिकी हैं।





Post a Comment

0 Comments