ऑन ड्यूटी कार्यस्थल पर नशा करने वाले अधिकारियों को चंद्रपुर क्षेत्र में छूट !
◾अधिकारियों के ऐसे कृत्यों को क्षेत्रीय महाप्रबंधक की मूक सम्मती !
◾वेकोली मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हो रही जांच की मांग
◾कर्मचारियों पर कार्यवाही ,अधिकारियों को छूट !
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : विगत कुछ महीनों से वेकोली का चंद्रपुर क्षेत्र किसी न किसी कारण चर्चा में है. आये दिन यहाँ कोई न कोई नया मामला उजागर होते हुए दिखाई दे रहा है जिसे नियंत्रण करने में स्थानीय प्रबंधन विफल होने का नजारा दिखाई दे रहा है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खदान , कार्यालय , वर्कशॉप , हॉस्पिटल , कैंटीन आदि जगहों पर कार्यरत अनेक अधिकारी ऑन ड्यूटी कार्यस्थल पर पान , खर्रा , सिगरेट आदि का सेवन करते हैं इतना ही नही तो शराब का सेवन कर ड्यूटी करने की जानकारी है।
ज्ञात हो कि , कुछ दिनो पूर्व ऑन ड्यूटी एक अधिकारी कार्यस्थल पर नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पाया गया था , जिसकी जानकारी प्रत्यक्ष दर्शी ने संबंधित उपक्षेत्रिय प्रबंधक को दी थी , बावजूद अब तक कोई जांच नहीं होने की जानकारी है , जांच हुवी भी होंगी तो उसे सार्वजनिक नहीं किया गया , जिससे कर्मचारियों को एक न्याय और अधिकारियों को एक न्याय की चर्चा है जिससे स्थानीय प्रबंधन के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह निर्माण हो रहा है।
जिस पर अब वेकोली के सीएमडी ओर मुख्य सतर्कता अधिकारी ने अपने स्तर पर जांच कर ऐसे अधिकारियों पर नियमानुसार कार्यवाही की मांग हो रही है जिससे कार्यस्थल पर नशा मुक्ति का संदेश जा सके ।
0 Comments