संवेदनशील पदों के तबादले सिर्फ कागजों तक सीमित !
◾क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी के आदेश का नही हो रहा पालन
◾तबादलों के आदेश जारी होने के बावजूद महीनों तक नही पहुंचता नियोजित स्थान
◾क्या ट्रांसफर - पोस्टिंग के लिए हो रहा आर्थिक व्यवहार ?
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : फिर एक बार वेकोली का चंद्रपुर क्षेत्र सुर्खियों में आया है. हर बार की तरह इस बार भी चंद्रपुर क्षेत्र से एक नया मामला सामने आया है , जो स्थानीय प्रबंधन के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उपस्थित करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी द्वारा सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से क्षेत्रीय मुख्यालय में संवेदनशील पदों पर कार्यरत 10 कर्मचारियों का उनके वर्तमान कार्यरत विभाग से अन्य विभागों में तबादले किये हैं ।
इस संदर्भ में मिली विश्वसनीय जानकारी के अनुसार यह तबादले का पत्र जारी होकर करीब 1महीना होने जा रहा है बावजूद इसके यह तदबाल आदेश का अमल नही किया गया , जिससे अधिकारियों द्वारा अपने पसंदीदा कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर अपने ही विभाग में रखने की चर्चा हो रही है ।
तो वही दूसरी ओर 23/07/2024 को क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी द्वारा जारी तबादला आदेश करीब 2 महीनों से नियोजित स्थान नही पहुंचने की जानकारी है ।
बता दें कि एक ओर वेकोली के विजिलेंस विभाग द्वारा लाखो करोड़ो रूपये खर्च कर विगत कुछ समय से विजिलेंस अवेयरनेस वीक के माध्यम से जनजागृति कर रही है तो वही दूसरी ओर संवेदनशील पदो पर कार्यरत कर्मचारियों के तबादले आदेश को निकाल कर सिर्फ कागजो तक ही सीमित रखा जा रहा है ।
जिससे स्थानीय प्रबंधन के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह निर्माण हो रहा हैं जिसके चलते मनचाहा पोस्टिंग ओर ट्रांसफर के लिए आर्थिक व्यवहार होने की चर्चा जोरों से है।
जिससे अब इस मामले में वेकोली के सीएमडी ओर मुख्य सतर्कता अधिकारी ने तत्काल जांच करने की मांग हो रही है।
इस संदर्भ में क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वर्क लोड ज्यादा होने की वजह से नही हो पाया ,नया कर्मचारी Shan तो उसे सीखने में बहुत समय लगता हैं लेकिन G.M.साहब ने बोला है कि जल्द से जल्द उन कर्मचारियों को रिजिल कर दो ।
0 Comments