दुर्गापुर खदान दे रहा दुर्घटनाओं को निमंत्रण ! सुरक्षा नियमों को ताक पर रख चलाया जा रहा खदान !

 



दुर्गापुर खदान दे रहा दुर्घटनाओं को निमंत्रण ! सुरक्षा नियमों को ताक पर रख चलाया जा रहा खदान ! 

◾कामगारो की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़ ! 

◾खान सुरक्षा निदेशक नागपुर क्षेत्र संख्या 2 ने दिया 60 दिनों का समय 

चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : फिर एक बार वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र का दुर्गापुर उपक्षेत्र सुर्खियों में आया हैं ,विदित रहे कि  विगत कुछ महीनो से चंद्रपुर क्षेत्र का दुर्गापुर खदान किसी न किसी कारणवश चर्चा में है आये दिन यहाँ कोई न कोई नया मामला उजागर हो रहा है बावजूद इसके दुर्गापुर प्रबंधक इन पर अंकुश लगाने में विफल नजर आ रही है।  जिससे उपक्षेत्रिय प्रबंधक के कार्यप्रणाली पर सवाल उपस्थित हो रहे हैं जिसके चलते चंद्रपुर क्षेत्र का नाम कोयला उद्योग में धूमिल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 / 09 / 2024 को नागपुर रिजन 2 के उप.निदेशक खान सुरक्षा ने दुर्गापुर खदान का निरीक्षण किया था , निरीक्षण दौरान उन्हें खदान एवं कामगारो की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ गंभीर त्रुटियां पाई गई ।

इस संदर्भ में विश्वसनीय सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उप.निदेशक खान सुरक्षा के निरीक्षण दौरान उन्होंने पाया कि दुर्गापुर खदान के खनन क्षेत्र में पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था न होना , छोटी गाड़ियों के लिए ( लाइट मोटर व्हीकल ) अलग रास्ता न होना आदि त्रुटियां दिखाई दी ।

जिसके बाद खान सुरक्षा निदेशक नागपुर क्षेत्र संख्या 2 ने 21/ 10/2024 को under Section 22A(1) of the Mines Act, 1952 के तहत नोटिस जारी किया साथ ही 60 दिनों के भीतर इन सभी त्रुटियों को दूर करने को कहा, उनके इस नोटिस से चंद्रपुर क्षेत्र समेत वेकोली में खलबली मची ।

इस मामले में बताया जा रहा है कि दुर्गापुर खदान मे प्रबंधन द्वारा सुरक्षा नियमों को ताक पे रख कर कर्मचारियों के सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए खनन कार्य किया जा रहा हैं जिससे भविष्य में बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है ।

बता दें कि हाल ही में दुर्गापुर उपक्षेत्र के उपक्षेत्रिय प्रबंधक का महाप्रबंधक के तौर पर पदोन्नति हुवी हैं , जिससे अब यह चर्चा हो रही कि , उपक्षेत्रिय प्रबंधक रोज खदान में जाते हैं फिर भी एक ओपन कास्ट खदान को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नही चला पा रहे हैं तो भविष्य में महाप्रबंधक के तौर पर क्षेत्र की खदानों को कैसे नियंत्रण करेंगे ।




Post a Comment

0 Comments