फिर एक बार वेकोली का चंद्रपुर क्षेत्र सुर्खियों में भूमिगत अनुभव प्रमाणपत्र में हो रहा फर्जीवाड़ा !
◾चंद्रपुर क्षेत्र के दुर्गापुर रय्यतवारी कॉलरी का मामला
◾क्या इस मामले में शामिल लोगो की होगी निष्पक्ष जांच !
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक कोई न कोई नया मामला उजागर होते ही आ रहा है जिससे विगत कुछ महीनों से चंद्रपुर क्षेत्र काफी सुर्खियों में है. बावजूद इसके स्थानीय प्रबंधन इन मामलों पर अंकुश लगाने में विफल होता नजर आ रहा है जिससे यहाँ के कुछ अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर अनेक सवाल उपस्थित हो रहे हैं जिसके चलते चंद्रपुर क्षेत्र का नाम धूमिल होता जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर क्षेत्र के दुर्गापुर रय्यतवारी कॉलरी में भूमिगत अनुभव प्रमाणपत्र पर फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है जिसके बाद दुर्गापुर रय्यतवारी कॉलरी के खान प्रबंधक ने इस मामले में एक कर्मचारी को आरोप पत्र देकर 3 दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है ।
इस मामले में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में सिर्फ यह एक ही कर्मचारी न हो कर अनेक लोगों के शामिल होने की संभावना है जिसमें अधिकारियों का भी सहभाग होने की आशंका है ।
इस मामले में एक वरिष्ठ कामगार नेता ने बताया कि , यदि इस मामले की गहनता से जांच होती है तो इस मामले में एक बड़ा रॉकेट सामने आ सकता है , जिसमे मौजूदा अधिकारियों समेत सेवानिवृत्त अधिकारी एवं तबादला होकर गए अधिकारी साथ ही कामगार संगठन के लोग भी शामिल होने की संभावना है।
इस मामले संदर्भ में उचित जानकारी एवं प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए दुर्गापुर रय्यतवारी कॉलरी के खान प्रबंधक से 3 बार संपर्क करने की कोशिश की परंतु उन्होंने फ़ोन नही उठाया , तो वही वेकोली के जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने जानकारी लेकर बताता हूँ कहा , परंतु खबर लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई प्रतिसाद नही आया ।
0 Comments