ऑन ड्यूटी नशा करने वालो को उपक्षेत्रिय प्रबंधक ने दे रखी छूट !
◾उपक्षेत्रिय प्रबंधक की नही सुनते अधिकारी और कर्मचारी ?
◾दुर्गापुर उपक्षेत्रिय प्रबंधक के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल !
◾उपक्षेत्रिय प्रबंधक के कार्यकाल की , हो रही जांच की मांग ।
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : विगत कुछ महीनों से वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र का दुर्गापुर उपक्षेत्रिय प्रबंधन किसी न किसी कारण चर्चा में है। आये दिन इस उपक्षेत्र में कोई न कोई मामला उजागर होते हुए दिखाई दे रहा है जिसे रोकने में यहाँ के उपक्षेत्रिय प्रबंधक विफल होने का नजारा दिखाई दे रहा है ।
ऐसा ही एक मामला कुछ दिनो पूर्व सामने आया था , जिसमे ऑन ड्यूटी एक अधिकारी नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पाया गया , जिसकी जानकारी प्रत्यक्ष दर्शी ने उपक्षेत्रिय प्रबंधक को दी थी ।
परंतु उपक्षेत्रिय प्रबंधक द्वारा अब तक उस संदर्भ में कोई जांच नही करने की जानकारी है , यदि जांच हुवी भी होंगी तो उसे सार्वजनिक नही किया गया , जिससे उपक्षेत्रिय प्रबंधक के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह निर्माण हो रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गापुर के उपक्षेत्रिय प्रबंधक इसके पूर्व वेकोली के विजिलेंस विभाग में कार्यरत थे , जिससे उन्हें नियमों का पूर्ण रूप से ज्ञान है बावजूद वे उन्हें प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने में विफल होने की चर्चा है जिससे उनके कार्यकाल की विजिलेंस विभाग ने जांच करने की मांग हो रही हैं ।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में दुर्गापुर उपक्षेत्र के उपक्षेत्रिय प्रबंधक का महाप्रबंधक के तौर पर पद्दोन्नति हुवी है , परंतु उनके खिलाफ पद्दोन्नति के पूर्व ही शिकायत हुवी थी , जिसकी अब तक जांच नही होने की जानकारी है , जब उनके खिलाफ संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत की गई तो उन्हें विजिलेंस विभाग ने क्लीयरेंस कैसे दिया यह समझ से परे हैं ।
जिससे अब वेकोली के सीएमडी ओर मुख्य सतर्कता अधिकारी ने दुर्गापुर उपक्षेत्र के उपक्षेत्रिय प्रबंधक के खिलाफ की गई शिकायत की तत्काल जांच कर दोषी पाए जाने पर उनकी पदोन्नति रद्द करने की मांग जोर पकड़ रही है।
0 Comments