फिर एक बार चंद्रपुर क्षेत्र में नया मामला उजागर !

 




फिर एक बार चंद्रपुर क्षेत्र में नया मामला उजागर ! 

◾अधिकारियों के आदेशों को नही मान रहे सन्माननीय नेतागण 

◾विजिलेंस विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे अनेक सवाल ! 

◾अनुपस्थिति रहने के बावजूद अब तक नियमानुसार कार्यवाही नहीं होने की जानकारी

चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : विगत कुछ महीनों से वेकोली का चंद्रपुर क्षेत्र सुर्खियों में है. आये दिन इस क्षेत्र में कोई न कोई नया मामला उजागर होते हुए दिखाई दे रहा है जिसे रोकने में स्थानीय प्रबंधन विफल होने का नजारा दिखाई दे रहा है . 

इस कड़ी में प्राप्त जानकारी के अनुसार वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के लालपेठ उपक्षेत्र अंतर्गत कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा कुछ अधिकारियों से सांठगांठ कर विगत कुछ वर्षो से स्थानीय प्रबंधन समेत वेकोली मुख्यालय को भी अंधेरे में रख कर कार्य कर रहा है , बताया जा रहा कि , यह कर्मचारी एक बड़े संगठन के क्षेत्रीय स्तर का पदाधिकारी भी है जिसके चलते अभी तक इतने वर्षो से किसी भी अधिकारी ने उनकी सर्विस फाइल पलटा कर नही देखी . 

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कर्मचारी ने विगत कुछ वर्षो पूर्व सेहत का हवाला देकर उस समय के वर्तमान कार्य से अन्य कार्य ( लाईट जॉब / सरफेस ) मे कार्य करने के लिए संबंधित विभाग को आवेदन किया था , जिसके बाद उक्त कर्मचारी की वैद्यकीय जांच के पश्चात 1 वर्ष के लिए ( इलाज करवाने के लिए ) सरफेस कार्य दिया गया था , परंतु 1 वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात उन्हें पुनः रिव्हयु करने का सुझाव दिया गया था , साथ ही पुनः रिव्हयु नही करवाने की स्थिति में पूर्व में कार्यरत कार्यस्थल पर कार्य करने की सूचना भी दी थी, 

जिसके अनुसार उक्त कर्मचारी को 1 वर्ष के बाद पुनः रिव्हयु करने के लिए कहा गया था , उस समय वह कर्मचारी अनुपस्थित थे , जिससे उन्हें उनके पूर्व में कार्यरत कार्यस्थल के कार्य मे भेजने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को थी , परंतु विगत अनेक वर्षों से अब तक किसी भी अधिकारी ने उस कर्मचारी को डिजिग्नेटेड कार्य पर नही भेजा गया , चूंकि वह कर्मचारी एक बड़े संगठन का नेता हैं ! 

इस मामले संदर्भ में एक नेता ने बताया कि  बहुत जल्द इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज आने वाले हैं उस समय कागजो के आधार पर विस्तृत जानकारी दे सकता हूँ । 

 जिससे अब इस मामले में वेकोली के सीएमडी ओर मुख्य सतर्कता अधिकारी ने तत्काल जांच कर दोषी पाए जाने वालो पर कार्यवाही की मांग हो रही है।




Post a Comment

0 Comments