क्षेत्रिय महाप्रबंधक की भूमिका संदेहास्पद !

 



क्षेत्रिय महाप्रबंधक की भूमिका संदेहास्पद !

◾डीआरसी 4 नं का कॅमेरे बंद करने का मामला उजागर होने के बावजूद कोई जांच नही ! 

◾आखिर क्या वहज हैं कॅमेरे बंद करने की, क्या हुवा था 27 तारीख की शाम, कौन कौन है शामिल

◾किसके अघोषित आदेश से हो रहा ये काम 

चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के दुर्गापुर रयतवारी यू.जी माईन नंबर 4 के काटघर परिसर का कॅमेरे 27 तारिक की शाम एक अधिकारी के अघोषित आदेश से बंद करने का मामला 3 दिन पूर्व उजागर हुवा था ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 तारीख की शाम वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र के प्रबंधक दर्जे के अधिकारी द्वारा कर्मचारी पर दबाव बनाते हुवे दुर्गापुर रय्यतवारी ( UG ) यू.जी माईन नंबर 4 के काटघर परिसर का कॅमेरे बंद करने का अघोषित आदेश दिया था।

अब यह कॅमेरे उस अधिकारी द्वारा किस उद्देश्य से बंद कराए है? और प्रबंधक दर्जे के अधिकारी ने कौन से वरिष्ठ अधिकारी के आदेश से बंद कराए है? यह जांच का विषय बन चुका है ।

इस मामले में बताया जा रहा कि इसके पूर्व भी इस तरीके के कार्य अनेको बार हुवे हैं जिसमे कुछ अधिकारियों की मूक सम्मती होती है। यदि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होती है, तो अनेक खुलासे सामने आकर तबादला होकर गए अधिकारियों समेत वर्तमान में क्षेत्रीय मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

इस के बावजूद अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नही होने की जानकारी है।

अब इस मामले को वेकोली के सीएमडी गंभीरता से लेकर जांच कराएंगे क्या इस ओर निगाहे टिकी है।

इस मामले में वेकोली के जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने फ़ोन उठा कर कट किया ।







Post a Comment

0 Comments