WCLवेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के लालपेठ उपक्षेत्रीय प्रबंधक तरुण देवरा का अचानक तबादला ?

 




WCLवेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के लालपेठ उपक्षेत्रीय प्रबंधक तरुण देवरा का अचानक तबादला ? 


चंद्रपूर ( राज्य रिपोर्टर )WCL वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के लालपेठ उपक्षेत्रीय प्रबंधक तरुण देवरा का अचानक तबादला रैयतवारी उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधन के तौर होने की जानकारी है जिससे वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के अधिकारियों में  हड़कंप मच गया. परंतु यह तबादला क्यो हुवा, किसकी अनुमति से हुवा, इसकी जानकारी नहीं है. 

इस तबादले संदर्भ में वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र मुख्य प्रबंधक दर्जे के अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने  नाम न बताने की शर्त पर बताया कि ऐसा कोई तबादला नही हुवा है, बता दें कि 21 तारीख को वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में क्षेत्रीय संयुक्त समनव्य समिति की बैठक संपन्न हुवी जिसमे  क्षेत्रीय महाप्रबंधक तथा  जे सी सी अध्यक्ष हर्षद दातार,  महाप्रबंधक ( उत्खनन ) कैलाश आचार्य, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक तथा जे सी सी सचिव, रामकृष्ण सिंह,  दुर्गापुर के उपक्षेत्रीय प्रबंधक तथा जे सी सी सदस्य एच के गवली, लालपेट के उपक्षेत्रीय प्रबंधक तथा जे सी सी  सदस्य तरुण देवरा, पदमापुर उपक्षेत्र के  उपक्षेत्रीय प्रबंधक तथा जे सी सी सदस्य  एम् के ए एस मोहम्मद, जे सी सी सदस्य वेंकटेश सुरा, जे सी सी प्रतिनिधि घनश्याम यादव, जे सी सी सदस्य रंजीत पटले,   जे सी सी प्रतिनिधि मोहम्मद रईस, जे सी सी सदस्य विनोद गुण्डावार, प्रबंधक कार्मिक औ सं/कल्याण अजय सिंह चौहान,  प्रबंधक कार्मिक / प्रशासन अनुषा चेपुरी, प्रबंधक वित्त श्रीनागा महालक्ष्मी, आदि उपस्थित थे.

 बता दें कि लालपेठ उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधन तरुण देवरा है.  परंतु क्षेत्रीय संयुक्त समनव्य समिति की बैठक के बाद  बैठक संदर्भ में क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी द्वारा निकाले गए पत्र में लालपेठ उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक तरुण देवरा को रैयतवारी उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधन दर्शाया गया  जिससे चंद्रपूर क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों में संभ्रम निर्माण है तो वही अगर यह गलती से हुवा होगा तो अधिकारी की लापरवाही होने की चर्चा होकर  गलती करने वालो पर कार्यवाही की मांग की जा रही है.





Post a Comment

0 Comments