बल्लारशाह से LTT ( लोकमान्य तिलक टर्मिनल ) ट्रेन का स्वागत आज - पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर करेंगे.

 








  बल्लारशाह से LTT  ( लोकमान्य तिलक टर्मिनल ) ट्रेन का स्वागत आज - पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर करेंगे.

 ◾ट्रेन को हंसराज अहीर हरी झंडी देकर बल्लारशाह  से रवाना करेंगे.

चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बल्लारशाह साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के बाद चंद्रपुर-बल्लारशाह का विशेष दर्जा हटा दिया गया. आज दि. 13 मार्च को आने वाली ट्रेन का स्वागत पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ता एवं रेल यात्री संगठनों के पदाधिकारी करेंगे. 

एलटीटी-बल्लारशाह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ( नंबर 01127/01128 ) को पहले विशेष दर्जा प्राप्त था. विशेष दर्जे के कारण यह ट्रेन हमेशा देरी से चलती थी. हंसराज अहीर ने यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का स्पेशल दर्जा हटाया है. अब यह ट्रेन नये नंबर से चलेगी. अब इस ट्रेन का किराया भी 30 फीसदी कम हो जाएगा,जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. 

अब एलटीटी-बल्लारशाह ट्रेन ( नंबर 22109/22110 ) एलटीटी स्टेशन से रात 09.45 बजे रवाना हुई है, जो कि 13 मार्च को चंद्रपुर स्टेशन पर सुबह 10.56 बजे बल्लारपुर में दोपहर 12 बजे पहुंचेगी. बल्लारशाह से दोपहर 1.40 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन को हंसराज अहीर हरी झंडी देकर रवाना करेंगे. अहीर द्वारा इस ट्रेन को त्रैसाप्ताहिक करने का प्रयास शुरू है. शीघ्र निर्णय लिए जाने की संभावना है.






Post a Comment

0 Comments