श्री संकटमोंचन हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन

 





श्री संकटमोंचन हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन

बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : स्थानीय रविन्द्र नगर वार्ड में करवा रोड पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री रामचरित मानस के अखंड रामायण पाठ का आयोजन श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा किया गया है पंडित चंद्रमाप्रसाद मिश्रा द्वारा  विधिवत पूजा पाठ कर 5 अप्रैल की सुबह सात बजे रामायण पाठ की शुरुवात होना है और 6 अप्रैल की सुबह सात बजे पाठ समाप्ति उपरांत हवन आरती के पश्चात शाम को महाप्रसाद का आयोजन किया गया है ।

 मंदिर में अखंड रामायण पाठ करने के लिए सभी रामायण पाठ करनेवाले भक्तगणों से निवेदन है कि समय पर उपस्थित रहकर रामायण पाठ में सहभागी बने व शाम सात बजे से महाप्रसाद कार्यक्रम में सभी माताओं बहनों व नगरवासियों से उपस्थित रहने का अनुरोध श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश निषाद, कार्याध्यक्ष मिथलेश विश्वकर्मा, संगठक रमेश गुप्ता उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश त्यागी,सचिव रविन्द्र निषाद,सहसचिव दिनेश कोकुल्वार, सुधीर लिडबे, राजकुमार श्रीवास्तव,कैलाश मोटघरे, सिद्धार्थ रंगारी,राजा विश्वकर्मा, अमर तेलंग, हरिप्रसाद निषाद उर्फ चिंगा मामा, रामबाबू श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास,कार्तिक वर्मा, कवडू डांगे, प्रकाश बहुरिया, रोशन सरोज, निखिल कश्यप,रोहन पाटिल,संदीप निषाद,अभिषेक केशकर, इकबाल पाल, शिवसंपत विश्वकर्मा, देवशरण यादव, गया पाल, श्यामबाबू वर्मा, दूधनाथ यादव, गीरिजाशंकर यादव, रामखेलावन केशकर,लवलेश पाल, अखिलेश कुशवाह व मंदिर कमेटी के ट्रस्टी जागेश्वर निषाद आदि ने किया है ।




Post a Comment

0 Comments