नांदेड़ में BRS की मेगा रैली,अबकी बार किसान सरकार - के. चंद्रशेखर राव
◾KCR बोले- देश में बस भाषण दिया जा रहा,किसानों पर कोई ध्यान नहीं
नांदेड़ ( राज्य रिपोर्टर ) : भारतीय राष्ट्र समिति ( बीआरएस ) ने रविवार ( 5 फरवरी ) को नांदेड़ में बड़ी रैली की. पार्टी चीफ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ( KCR ) ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि देश में आजादी के इतने साल बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, न पीने के लिए न सिंचाई के लिए. इतनी सरकार आई गई उन्होंने आखिर क्या किया. के. चंद्रशेखर राव ( KCR ) ने कहा कि महाराष्ट्र में इतने किसान आत्महत्या करते हैं, इससे मुझे बहुत दुख होता है.
केसीआर ने कहा कि 'अबकी बार किसान सरकार', अब हमें राष्ट्रीय स्तर पर जाना है. अब एक बड़ा परिवर्तन चाहिए. कई लोग आते हैं और लंबा-लंबा भाषण दे कर चले जाते हैं. मन की बात करके चले जाते हैं. 75 साल बाद भी देश को पानी, बिजली नहीं मिल रहा है. खाली देश में भाषण चल रहा है, किसान पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
मेक इन इंडिया जोक बन गया, उन्होंने आगे कहा कि आज मेक इन इंडिया जोक बन गया है. कहां गया इनका मेक इन इंडिया? हर चीज तो चीन से आ रही है. हर गली में चाइना बाजार लग रहा है. मेक इन इंडिया है तो चाइना बाजार की जगह भारत बाजार लगना चाहिए. केसीआर ने कहा कि अगर आप किसान सरकार, बीआरएस की सरकार बनाएंगे तो दो साल देश को जगमग कर देंगे.
बीआरएस की नांदेड़ में हुई ये रैली तेलंगाना के बाहर बीआरएस की पहली बड़ी जनसभा थी. बीआरएस ने बताया कि महाराष्ट्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पार्टी अध्यक्ष केसीआर की उपस्थिति में बीआरएस पार्टी में शामिल हुए हैं. रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री केसीआर का नांदेड़ पहुंचने पर पार्टी के नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया था. केसीआर ने सबसे पहले नांदेड़ में गुरुद्वारे में मत्था टेका. बीते जनवरी के महीने में तेलंगाना के खम्मम में मेगा रैली के बाद बीआरएस की यह दूसरी बड़ी जनसभा भी है.
पार्टी के झंडों, होर्डिंग्स, गुब्बारों और पोस्टरों के साथ नांदेड़ में आयोजन स्थल गुलाबी रंग में रंगा हुआ है और भव्य व्यवस्था की गई है.
बीआरएस का नारा 'अब की बार किसान सरकार' केसीआर (KCR) ने रैली से पहले कहा था कि उनकी सरकार की ओर से लागू की जा रही कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं से आकर्षित होकर पड़ोसी राज्य के कई गांव तेलंगाना में विलय करना चाहते हैं. राव ने हाल ही में कहा था कि 2024 के आम चुनावों में बीआरएस (BRS) का नारा 'अब की बार किसान सरकार' होगा.
0 Comments