WCL क्षेत्रिय चिकित्सालय बल्लारपुर में नेत्र चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

 





WCL क्षेत्रिय चिकित्सालय बल्लारपुर में नेत्र चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

◾134 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया.



बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक मा. सव्यासाची दे  के नेतृत्व में दिनांक. 04/11/2022 को क्षेत्रिय चिकित्सालय बल्लारपुर, क्षेत्रिय कल्याण समिति बल्लारपुर एवं सारक्षी नेत्रालय नागपुर के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन क्षेत्रिय चिकित्सालय बल्लारपुर में किया गया. श्री.वी.के. नामदेव महाप्रबंधक संचालन के अध्यक्षता में शिबीर संपन्न हुआ,श्री. राकेश मिश्रा, उप क्षेत्रीय प्रबंधक,बल्लारपुर, श्री. समीर बारला, कार्मिक प्रबंधक, बल्लारपुर उपस्थित रहे. सारक्षी नेत्रालय नागपुर से डॉ. दीप्ति तलैले  कॉर्निया स्पेशलिस्ट,ने अपने उद्दबोधन में नेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण रोगों एवं उनके निदान के बारे में जानकारी दी. 

मैडम ज्ञानेश्वरी हेड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन,सारक्षी नेत्रालय,मैडम विशाखा,श्री.अनुराग सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट,श्री.ऋषिकेश शिविर आयोजक, मैडम प्रीति सीनियर  काउंसलर की सहायता से शिविर संपन्न हुआ.

 बल्लारपुर एरिया हॉस्पिटल  से डॉ. ओबेश अली क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी,बल्लारपुर ने अपने संबोधन में मानव जीवन में आँखों के महत्व एवं प्रमुख रोगों को रेखांकित किया. डॉ.चंद्रशेखर सर, डॉ. रावली रेड्डी मैडम, डॉ. महेश्  राठौर सर, डॉ. जया मैडम उपस्थित रहे.  

क्षेत्रीय कल्याण समिति से श्री.पी.बी. पाटील, श्री.माहुर्ले, श्री. विवेक अल्लेवार, श्री. प्रवीण मुनगंटीवार एवं श्री. कुलसंगे उपस्थित रहे. कुल 134 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया,7 मरीजों मे टेरिजीयम, 20 वीआर, 5 मरीजों मे ग्लूकोमा, 2 कॉर्निया, 2 ऑकुलोप्लास्टी, 1 मरीज़ में ट्यूमर, 24  को मोतियाबिंद पाया गया सभी के आंखों की जाँच की गई एवं जरूरत के अनुसार उन्हे चिकित्सा सलाह दी गई.

शिविर को सफल बनाने में मेट्रन सिस्टर प्रिशिला, श्री. बी. रघु राम,श्री संजय साल्वे,श्री मृणाल मजूमदार,श्री अनिल बोंडे श्रीमती. अर्चना पारखी, श्रीमती. कल्पना गर्गेलवार, श्रीमती. सुचिता मालेकर का योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती. शशि आर मसीह द्वारा किया गया, डाॅ. रावली मैडम ने धन्यवाद प्रस्ताव किया. 



Post a Comment

0 Comments