बल्लारपुर शहर में ( Online ) रेल आरक्षण ई-टिकट की कालाबाजारी; कुल कीमत 81556.8/- रुपये कि मुद्दमाल सहा आरोपी गिरफ्तार



बल्लारपुर शहर में  ( Online ) रेल आरक्षण ई-टिकट की कालाबाजारी; कुल कीमत 81556.8/- रुपये कि मुद्दमाल सहा  आरोपी गिरफ्तार  

बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : DSC ऑफिस द्वारा प्राप्त आईडी से सूचना मिली  की विवेकानंद वार्ड झांसी रानी चौक के पास बल्लारपुर, जि. चंद्रपुर में ( Online ) रेल आरक्षण ई-टिकट की कालाबाजारी हो रही है. इस सूचना के आधार पर वरिष्‍ठ मंडल सुरक्षा आयुक्‍त महो नागपुर, व सहायक सुरक्षा आयुक्‍त नागपुर के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक बल्लारशाह के आदेशानुसार स उप निरीक्षक प्रकाश लाडस्कर व स्टाफ की टीम बनाकर साथ अपराध खुफिया शाखा के आरक्षक सागर लाखे CIB/NGP को साथ लेकर पुलिस थाना बल्लारपुर से PC दिलीप आदे को मदद के लिए लेकर उपरोक्त पते पर स्थित ( Online ) दुकान के समक्ष उपस्थित हुए आरक्षक पवन कुमार ने सीनियर डीएससी कार्यालय नागपुर से प्राप्त डाटा के अनुसार बल्लारपूर निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया गया.  नाम पारसनाथ पांडुरंग मुंडे उम्र ( 42 ) वर्ष पता. विवेकानंद वार्ड झांसी रानी चौक, बल्लारपुर  2 पंचों के समक्ष एएसआई प्रकाश लॉर्डेस कर द्वारा उक्त व्यक्ति से अनुमति प्राप्त कर घर में प्रवेश किए जहां व्यक्ति ने सामने रखे लैपटॉप को पेश किया आरक्षक सागर ला के द्वारा उक्त व्यक्ति की मदद से ID skarpate,PW paras123 चकिया गया जिसमें 4 नग यात्रा समाप्ति की ई टिकट प्राप्त हुए जिनका सामने रखे प्रिंटर से प्रिंट निकाला गया उक्त व्यक्ति के पास लिए हुए व्हाईल को चेक किया गया जिसमें ID chanda358,PW Chanda 358 मिला जिसे चेक करने पर 4 नग यात्रा समाप्ति की टिकट प्राप्त हुए तथा उसी मोबाइल से 16 नग यात्रा समाप्ति के टिकट मिले जिनकी आईडी पासवर्ड पूछने पर उस व्यक्ति ने जानकारी नहीं होना बताया.

IRCTC द्वारा उसके पा जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीने  बताया की पर्सनल यूजर आईडी से जरूरतमंद यात्रियों की मांग के अनुसार प्रति टिकट 50 से 100 रूपये बतौर कमीशन लेकर रेल के आरक्षण ई-टिकट निकालकर देना बताया. उपरोक्त मामला रेल आरक्षण ई-टिकटों की कालाबाजारी का होने पर मौके पर आ.पवन कुमार द्वारा स.उप निरीक्षक प्रकाश लाडस्कर को लिखित फिर्याद मिलने पर स.उप.निरीक्षक द्वारा कंप्यूटर से निकाली गई 24 नग रेल आरक्षण ई-टिकट किमत 48556.80/- रुपये 1 नग लैपटॉप कीमत ₹18000 एक नग मोबाइल कीमत ₹15000 कुल 81556.80/रुपए का Annexure तैयार किया गया व घटनास्थल जप्ती पंचनामे के तहत जब संपत्ति अंदाजन कुल किमत 81556.8/- रुपये को जप्ती  दुकान संचालक को जप्त सामग्री के साथ BPQ पोस्ट पर लेकर आये एवं निरीक्षक बल्लारशाह को रिपोर्ट देकर आरोपी का कबूली बयान दर्ज कर आरोपी द्वारा स्वेच्छा पूर्वक अपना गुनाह कबुल करने पर उसके विरुद्ध आर.पी.एफ पोस्ट BPQ पर अपराध क्रमांक. 334/2022, U/S-143 रेल्वे अधिनियम के तहत दिनांक. 19.10.2022 को समय 17:00 बजे गिरफ्तार किया गया। आगे की  मामले की जाँच स.उप.निरीक्षक डी. के. गौतम आरपीएफ पोस्ट BPQ द्वारा जारी है .



Post a Comment

0 Comments