महाकाल संस्था ने की लाचार परिवारों की दीवाली रोशन

 



महाकाल संस्था ने की लाचार परिवारों की दीवाली रोशन

बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : स्थानीय महाकाल बहुउद्देशीय संस्था ने शहर के बेहद लाचार कई परिवारों के घर दीपावली से पूर्व राशन की कीट पहुंचाकर उनकी अंधेरे में जा रही दीवाली को रोशन कर दिया.

आम आदमी पार्टी के बल्लारपुर तालुका समन्वयक नारद प्रसाद ने अपने सर्वे में पाया कि कई परिवार ऐसे हैं जिनके घरों में तेल, शक्कर, रवा, बेसन तक की व्यवस्था नहीं है. रोजगार के अभाव या अन्य लाचारी की वजह से वे यह जुटाने में असमर्थ हैं. इसकी सूचना उन्होंनेे विधि सलाहगार एड. किशोर पुसलवार को देकर ऐसे परिवारों को सहयोग देने की अपील की. एड.पुसलवार  ने महाकाल संस्था के संस्थापक नीलेश जीवने से चर्चा की. जिन्होंने उमेश काकडे, विलास वर्मा, दुर्गेश  व रोशन कुलमेथे के सौजन्य से जरूरी सामानों की कीट तैयार की और जरुरतमंद लोगों को प्रदान किया. इस कीट का वितरण निलेश जीवने, अवधेश तिवारी, नारद प्रसाद, बलराम केसकर, डॉ.अनिल वंगलवार, संतोष वाढई आदि के हाथों किया गया. महाकाल संस्था के इस कार्य की सर्वत्र सराहना हो   रही है.



Post a Comment

0 Comments