जयस्वाल युवा संगठन ,नागपूर व्दारा देश की शान मिसेस भारत-टेक्सास डॉ. खुशबु जयस्वाल का भव्य स्वागत
नागपूर( राज्य रिपोर्टर ) : स्थानीय आमदार निवास प्रांगण में जयस्वाल सभा के अध्यक्ष राजीव जयस्वाल के मार्गदर्शन में जयस्वाल युवा संगठन नागपूर तथा जयस्वाल महिला संगठन ,नागपूर व्दारा "युवक-युवक परिचय सम्मेलन" का आयोजन किया गया | इसमें सभी राज्यों के जयस्वाल समाज के युवक- युवतीयों ने बडे उत्स्फुर्तता सें अपना परिचय देकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिये |
कार्यक्रम के दो विशेष आकर्षण मे विशेष अतिथी देश की शान मिसेज भारत-टेक्सास २०२१," डॉ. खुशबु जयस्वाल " एवं दुसरे नागपुर के प्रख्यात डॉक्टर्स तथा कोराना काल के देवदूतों का स्वागत किया गया हर वर्ष ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन नागपुर में होता था ! कोराना के कारण पिछले तीन वर्षो से ,शासन के कडे आदेशों की वजह से इसका आयोजन ना हो सका था समाज में इस के आयोजन कि काफी प्रतिक्षा कि जा रही थी |
सर्व प्रथम प्रमुख अतिथी तथा कोराना के देवदुत डॉ. निर्मल जयस्वाल,डॉ. संजय जयस्वाल,डॉ. अमित जयस्वाल ,डॉ. अनिल जयस्वाल एवं कुल चालिस डॉक्टर्स का जयस्वाल सभा नागपुर के अध्यक्ष राजीव जयस्वाल व्दारा शाल ,श्रीफल देकर स्वागत किया गया | तथा इसके उपरान्त राजीव ने अपने प्रास्थाविक भाषण मे संगठन व्दारा कोरोना काल मे किये गये अलौकीक कार्यों को तथा डॉक्टरों व्दारा दिये गये अभूतपूर्व सहकार्य को प्रस्तुत किया तथा उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया |
तदोपरान्त पुनम जयस्वाल एवं उनके जयस्वाल महिला युवा संगठन के पदाधिकारियों ने २०२१ कि मिसेज भारत - टेक्सास, २०२१ डॉ.खुशबु जयस्वाल ,( जो हाल ही में ह्युस्टन अमेरीका से भारत देश आई है , ) उसका अभुतपुर्व ,अविस्मर्णिय, स्वागत शाल ,श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर किया | सत्कार को प्रोत्साहन प्रीत्यर्थ समाज बंधुओं के व्दारा बजाये गये तालीयों से प्रांगण गुंज उठा था |
कार्यक्रम अत्यंत सौहार्दपुर्ण रुपसे एवं सांस्कृतिक मर्यादाओं का पालन करते हुवे मनाया गया |कुछ सामुहिक नृत्य तथा नाटिका पेश की गई| अंत में उपस्थितोंको धन्यवाद दिया गया तथा कार्यक्रम संपन्न हुवा |
0 Comments