बल्लारपुर तहसिल अंतर्गत कळमणा बांबु डेपो मे लगी भीषण आग से भुंसा व्यापारी का लाखो का नुकसान आग से हुए आर्थिक नुकसान भरपाई करने कि मांग
बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर तहसिल अंतर्गत कळमणा स्थित बल्लारपुर पेपरमिल बांबु डेपो मे रविवार की दुपहर 2 बजे लगी भीषण आग से पेपरमिल कंपनी को करोडो की क्षति हुई है । आग को बुझाने के लिए 300 कर्मचारी के साथ साथ 300 टैकर लगे है । रविवार को लगी आग घटणा स्थल में आज भी धधक रही है । तेज हवा में विकराल रूप धारण करते लगी भीषण आग ने बाजु के साहील साचीत्य पेट्रोल पंप को अपने हवाले कीया । साथ ही पेट्रोल पंप से एक एकर मे संग्रहन किया हुआ भुंसा व्यापारी का 100 टन के आसपास भुंसा जलकर राख हो गया जिसकी कीमत बाजार में तकरीबन 3:50 लाख रू आंखी जा रही है ।
वही संग्रह स्थल मे भुंसा ट्रांसपोर्टीग के लिए खडी ट्रक क्र. MH 34 A 0258 भी भीषण आग जलकर खाक हो गई । यह ट्रक की किमत 3 लाख रू तक की है । तो नुकसान 2 : 50 लाख रू है । ऐसी जानकारी बल्लारपुर के भुंसा व्यापारी महेबुब सिद्दीकी ने दी है । शासन व प्रशासन द्वारा पंचनामा मे दिए गए विस्तृत जानकारी मे शासन और कंपनी से नुकसान हुए भरपाई की आंस भी लगा रहे है ।
0 Comments