राजुरा तालुका के अंतर्गत आने वाले सिंधी गांव में अचानक आग लगने से नीलगिरी वृक्ष हुए खाक।

 



राजुरा तालुका के अंतर्गत आने वाले सिंधी गांव में अचानक आग लगने से नीलगिरी वृक्ष हुए खाक।

 ◾चार लाख रुपए का नुकसान।

राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजुरा तालुका के अंतर्गत आने वाले सिंधी गांव में आज दोपहर के दौरान ग्राम पंचायत परिसर से लगे खेत में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। सिंधी ग्राम पंचायत उप सरपंच रामभाऊ ढूमने की माता सरस्वती आबाजी ढूमने इस खेत की मालकिन है और उनके इस दो एकर के खेत में नीलगिरी के वृक्ष पूरी तरीके से जलकर खाक होने से अंदाजन उन्हें चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग की खबर मिलते ही ढूमने परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की पुरजोर कोशिश की परंतु भीषण गर्मी के चलते वे नाकाम रहे। इसके पश्चात धानोरा साजा के पटवारी को इस पुरी घटना की जानकारी दी गई। घटना का पता चलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंच कर पंचनामा की जाएगी ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।



Post a Comment

0 Comments