जनहित संरक्षण परिषद, स्माइल सोशियल फाउंडेशन तथा किशन विकास फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह कार्यक्रम में 40 महिलाएं सम्मानित

 


जनहित संरक्षण परिषद, स्माइल सोशियल फाउंडेशन तथा किशन विकास फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह कार्यक्रम में 40 महिलाएं सम्मानित

चंद्रपूर ( राज्य रिपोर्टर ) :  जनहित संरक्षण परिषद, स्माइल सोशियल फाउंडेशन तथा किशन विकास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान से दिनांक 9 मार्च को ज्येष्ठ नागरिक सभागृह, रामनगर चंद्रपुर में जागतिक महिला दिवस समारोह 2022 कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर शर्मीली पोद्दार कार्यक्रम के उद्घाटक के रूप में ज्येष्ट समाजसेविका तथा डॉक्टर अंजली हस्तक मंच पर उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में चन्द्रपुर जिल्हे के  सामाजिक, शैक्षणिक, अरोग्य, शासकीय, पत्रकारिता, औद्योगिक क्षेत्र में उल्लेखनीय तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली 40 महिलाओं का सम्मान पुष्पगुच्छ तथा समान चिन्ह उपस्थित मान्यवरों के हाथों देकर किया गया। कार्यक्रम को आकर्षित बनाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को मेकअप आर्टिस्ट श्वेता दुदानी तथा नेल आर्टिस्ट सिम्मी आडवाणी ने प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया। प्रस्तावना डॉक्टर भारती अजय दुधानी ने रखी तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती रंजना नागतोड़े ने माना।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सौ. डॉक्टर भारती अजय दुधानी संस्थापक अध्यक्ष किशन विकास फाउंडेशन, श्रीमती रंजना  सुनील नागतोड़े संस्थापक अध्यक्ष स्माइल सोशियल फाउंडेशन, श्रीमती सिमा ठाकुर संस्थापक सचिव स्माइल सोशियल फाउंडेशन, सौ. बबिता अग्रवाल संस्थापक उपाध्यक्ष स्माइल सोशियल फाउंडेशन, डि.एस. ख़्वाजा संस्थापक सचिव जनहित संरक्षण परिषद, कुमार एम.जनमलवार सदस्य तथा संपादक साप्ताहिक कुमार दर्पण,   रकीब अलीम शेख सदस्य तथा संपादक सप्ताहिक कोल सिटी खबर, संजय तिवारी ब्योरों चीफ चंद्रपुर इंडिया न्यूज 24 एच डी, श्रीमती पूनम गरडवा समाजसेविका, पत्रकार नौशाद शेख, पत्रकार देवानन्द ठाकरे आदि ने अथक परिश्रम किया।

Post a Comment

0 Comments