बल्लारशाह रेल्वे स्टेशन के आर.पी.एफ. पुलिस ने 2,10,67,971.4 - 00 रुपये की संपती के साथ 4 आरोपी को धर दबोचा

 



बल्लारशाह रेल्वे स्टेशन के  आर.पी.एफ. पुलिस ने 2,10,67,971.4 - 00 रुपये की संपती के साथ 4 आरोपी को धर दबोचा

◾3306.710 ग्राम सोना, 27.972 किलो ग्राम चांदी

◾14,52,100.00 रुपये नकद

◾कुल  2,10,67,971.4 - 00 रुपये की संपती

बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : आज दिनांक 05/03/2022 को सुबह 09 : 47 बजे ट्रेन नं. 12578 से वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर द्वारा जानकारी मिली वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर श्री. आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ट मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर द्वारा दी गई सूचना व भेजे गये CCTV  रिकॉर्डिंग के अनुसार 04 संदिग्ध व्यक्ति त्रिपुर में सोने की दुकान से सेंधमारीकर, त्रिपुर से चेन्नई व चेन्नई से ट्रेन नम्बर 12578  से  दुकान का सोना, चांदी व नकद रुपये चोरी कर जा रहे है। सूचना बल्लारशाह आर.पी.आय. निरीक्षक को प्राप्त हुवा है !


बल्लारशाह रेल्वे स्टेशन के  आर.पी.एफ. पुलिस ने 2,10,67,971.4 - 00 रुपये की संपती के साथ 4 आरोपी को धर दबोचा उनके पास से बरामद 3306.710 ग्राम सोना, 27.972 किलो ग्राम चांदी व 14,52,100.00 रुपये नकद इस प्रकार कुल  2,10,67,971.4/- रुपये की संपती के साथ के साथ पकड़ा गया।

 वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर श्री. आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ट मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर द्वारा दी गई सूचना व भेजे गये CCTV  रिकॉर्डिंग के अनुसार 04 संदिग्ध व्यक्ति त्रिपुर में सोने की दुकान से सेंधमारीकर, त्रिपुर से चेन्नई व चेन्नई से ट्रेन नम्बर 12578  से  दुकान का सोना, चांदी व नकद रुपये चोरी कर जा रहे है।  निरीक्षक चंद्रपुर स्टाफ के साथ उक्त ट्रेन को चेक करे एवं  CCTV रिकॉर्डिंग व फोटो में दिखाई दे रहे व्यक्तियों को पकडे । 

 उक्त सूचना के आधार पर निरीक्षक बल्लारशाह एम. के. मिश्रा व निरीक्षक चंद्रपुर नवीन प्रताप सिंह के नेतृत्व में  उप निरीक्षक प्रवीण महाजन , उप निरीक्षक प्रवीण गाड्वे, सहा. उप निरीक्षक डी . के . गौतम , सहा. उप निरीक्षक राम लखन , प्रधान आरक्षक राम वीर सिंह , प्रधान आरक्षक डी. एच डुबल , प्र. आरक्षक जितेंदर पाटिल , आरक्षक पवन कुमार ,आरक्षक  शिवाजी कन्नोजिया , आरक्षक देशराज मीना , आर. मोहम्मद अंसारी ,आर हरेंदर कुमार , आर रुपेश कुमार, आर. ललित कुमार, आर. श्याम सुंदर पवार , साथ टीम बनाकर ट्रेन 12578 बागमती एक्सप्रेस के बल्लारशाह प्लेटफार्म नम्बर 05 पर समय 09 : 47 बजे आगमन उपरांत ट्रेन के अंदर CCTV रिकॉर्डिंग में दिखाई दे रहे 04 संदिग्धों की तलाश की गयी तलाशी के दौरान एक एक संदिग्ध  S -7 कोच में दूसरा S - 9 कोच में तीसरा ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्मसे भागते हुए एवं चोथा संदिग्ध AC-3 बर्थ पर लेटा हुआ मिले जिन्होंने अपनी पहचान व अपने कपडे बदले हुए थे तथा अपना सामान अलग अलग सीटो के नीचे अलग अलग कोचों में छिपा कर रखा  था । 

 जिसे अथक प्रयास से मुद्देमाल के साथ पकड़ा गया चारो व्यक्तियों के पास से 05 पिट्ठू बैग व दो नेले पीले रंग की गोनी बरामद हुई जिन्हें ट्रेन से उतरकर मुद्देमल के साथ थाने पर लाया गया बाद दो पंचो को एवं एक सुनार को थाने पर बुलाकर उनके समक्ष पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर चारो ने बारी बारी से अपना नाम व पता  1)  महताब आल S/O अयूब खान उम्र 37 वर्ष  पता- बगडाहरा वार्ड नं 05 थाना - जुनी जी अररिया बिहार, 2) बदरुल S/O जहाँगीर खान उम्र 20 वर्ष पता - गमडीया जोकीहाट अररिया बिहार, 3) मोहम्मद सुभान S/O अब्दुल वाहिब उम्र 30 वर्ष पता:-  बगडाहरा वार्ड नं 05 थाना - जुनी जी अररिया बिहार, 04)  दिलकस S/O मो आरिफ उम्र 20 वर्ष पता - गम्हाडीया वार्ड नं 02 जोकीहाट अररिया बिहार बताया।   बाद उनके पास से बरामद बैग व गोनी को चेक करने पर तिन काले रंग के बैगो में पहनने के लिए नये व पुराने कपडे बरामद हुये तथा एक निले रंग के छोटे बैग, हरे रंग के बड़े बैग व निले पीले रंग की गोनियों में सोना चांदी व रुपये भरे हुये पाये गये बाद उक्त दोनों बैग व गोनियों में भरे सामान को खाली कर उसमे से सोना चांदी व पैसो को अलग अलग किया गया बैग में पाये गये सोना चांदी जोकी प्लास्टिक की थैलियो में भरे हुये थे जिन्हें थैलियो से आजाद कर वजन किया गया जिसमे 3306.710 ग्राम सोना,  अंदाजन कीमत 17657831.40 रुपये , 27.972 किलो ग्राम चांदी  जिसकी अंदाजन कीमत 1958040 रुपये तथा 14,52,100/- नकद पाये गये इस प्रकार कुल मुद्देमाल की कूल कीमत 2,10,67,971.4 - 00  है जिसे जप्ती पंचनामे के तहत जप्त कर कब्ज़ा आर. पी. एफ. लिया गया।  

उक्त संबंध में तमिलनाडु पुलिस से संपर्क किया गया है उनके आने के बाद उक्त पकडे गये व्यक्ति व बरामद सम्पत्ती अगली कर्र्यवाही हेतु सुपुर्द की जाएगी।  

आर. पी.  एफ.  द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही एवं  आरोपियों को मुद्देमाल के साथ पकड़ने के लिए तमिल नाडू पुलिस आयुक्त द्वारा प्रशंषा  की गयी है । 

उक्त कार्यवाही वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशुतोष पांडे के निर्देशन की गयी है । 

Post a Comment

0 Comments