WCL बल्लारपूर क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली गौरी एक्सपांशन खुली खदान की वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा कार्यक्रम संपन्न।




WCL बल्लारपूर क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली गौरी एक्सपांशन खुली खदान की वार्षिक खान सुरक्षा पखवाडा कार्यक्रम संपन्न।



राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : पूरे विश्व मे कोयला खाननं उद्योग सबसे बडी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड भारत मे प्रमुख ऊर्जा जरुरत तो की मांग को पूरा करने वाली मिनी रत्न कंपनी के बल्लारपूर क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली गौरी एक्सपान्शन ओपन कास्ट माईन का वार्षिक खान सुरक्षा पाखवडा का कार्यक्रम आज दिनांक 23 फरवरी बुधवार दोपहर दो बजे निरीक्षण दल के साथ साथ प्रबंधन एवम कामगारो के नेता गण उपस्थित कामगारो के साथ शुभ संपन्न हुआ।



                          वेकोली गोंडेगाव क्षेत्र से आये हूवे खान सुरक्षा पखवाडा के निरीक्षण दल को यहा के गौरी उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री. जी.वी.एस. प्रसाद, गौरी खान प्रबंधक श्री. आई.आर.एस. रेड्डी, खान सुरक्षा अधिकारी श्री. मनीष चावडा की टीम ने निरीक्षण दल की टीम का स्वागत कर मोटर सायकल रॅली के साथ जय सुरक्षा का नारा सुरक्षा प्रहारीयो द्वारा गुंजते  हुए गौरी कॉलनी के परिसर से लेकर खदान परिसर के स्वागत गेट तक लाया गया। तत्पश्चात स्वागत गेट पर खान सुरक्षा पखवाडा के निरीक्षण दल की टीम को अतिथी देवो भवह की स्वागत तिलक द्वारा कर पुष्प वर्षा के साथ इसी खदान के कर्मचारियों के छोटे-छोटे प्यारे प्यारे बच्चों के साथ स्वागत करवाया गया। तत्पश्चात इस खदान के परिसर में काली माता मंदिर का सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर द्वितीय मे निरीक्षण दल कनवेनर  श्री. माननीय अमित चतुर्वेदी के हाथों मशाल हवंन कर सुरक्षा का झेंडा फहराया। कोल इंडिया कार्पोरेट गीत गायन कर दिवांग कामगारो के लिये मात्र दो मिनिट का मौन रखकर सुरक्षा शपथ दिलाई। खान परिसर के काली माता मंदिर के पास अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को आगे की ओर बढ़ाते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा को प्रकाशित किया। निरीक्षण दल कनवेनर के करकमलों द्वारा सुरक्षित कर्मचारी कामगारो का सत्कार सत्कार मूर्ती श्री. गंगाधर दूधे पीसी ऑपरेटर, श्री. मारुती आगलावे पंप ऑपरेटर, श्री. डब्ल्यू बी आडवे ईपी फिटर, प्रायव्हेट ठेकेदार कामगार श्री. अरविंद बोबडे टिप्पर ड्रायव्हर को सत्कार किया गया।

                          16 ऑक्टोबर को इसी खदान के हाजरी घर में डंपर दिवार तोडकर घुसने से वहा घायल कामगारो को निकालने मे और घायल कामगारो को तुरंत अपनी जान को खतरे मे डाल कर घायल हुए लोगों को निकाला और उन्हे अंबुलन्स मे क्षेत्रीय चिकित्सालय तक पहुंचाने वाले कर्मट कामगारो को भी निरीक्षण दल के कनवेनेर और टीम द्वारा सत्कार किया गया। अंत मे टीम कनवेनार श्री. माननीय अमित चतुर्वेदी ने सुरक्षा के प्रति गौरी एक्स पेन्शन माईन के बारे मे संभाषण देते हुए कहा कि इस खदान मे इस कार्यक्रम के भितर किसी भी प्रकार का हादसा घटना दुर्घटना किसी भी प्रकार की हानी नही हुई और अच्छी तरह से खदान की रख रखाव बाखुभी से किया गया है इस तरह कहकर खदान के निरीक्षण हेतू तयारी कर खदान मे प्रवेश कर निरीक्षण किया गया।

                          इस कार्यक्रम मे उपस्थित संघटन एच एम एस, आयटक, सीटू , सिस्टा कॉन्सिल के क्षेत्रीय अध्यक्ष सचिव उप क्षेत्रीय अध्यक्ष सचिव ईकाई के अध्यक्ष सचिव तथा उपस्थित अधिकारी गण कामगार कर्मचारियों के बीच यह सुरक्षा पखवाडा कार्यक्रम शुभ पूर्वक संपन्न हुआ। मंच का संचालन अंडर मॅनेजर श्री. साखरे, सीनियर ओव्हर मॅन श्री. जी.एच. झाडे ने की।

Post a Comment

0 Comments