रामपुर ग्राम पंचायत की उप सरपंच पद पर सुनीता मधुकर उरकुडे।

 



रामपुर ग्राम पंचायत की उप सरपंच पद पर सुनीता मधुकर उरकुडे।



राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजुरा तालूका की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कहे जाने वाली रामपुर ग्राम पंचायत के उपसरपंच पद का राजीनामा देने के चलते रिक्त पद के चुनाव में आघाड़ी की सुनीता मधुकर उरकुडे एक वोट से विजयी रही। रामपुर ग्राम पंचायत की पूर्व उप सरपंच हेमलताताई तकसांडे ने पूर्व में तय किये गये ढाई साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उप सरपंच के पद से इस्तीफा दे दिया। दि 14 जनवरी 2022 को इस रिक्त पद का चुनाव किया गया इसमें कांग्रेस शिवसेना की ओर से अनीता आडे और भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शेतकरी संघटना ( आघाड़ी ) की ओर से सुनीता मधुकर उरकुड़े ने अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। मतदान के दौरान एक मत nota व दोनों ही उम्मीदवारों को बराबर यानी 5-5 मत मिले परंतु सरपंच श्रीमती वंदनाताई गौरकर के निर्णायक मत से सुनीता मधुकर उरकुडे एक मत से विजयी हुई।

                         इस चुनाव में रामपुर ग्रा.प.सरपंच श्रीमती. वंदनाताई गौरकर, पूर्व उप सरपंच हेमलताताई ताकसांडे, सुनीता उरकुडे, सिंधुताई लोहे, शीतल मालेकर, संगीता विधाते, लक्ष्मी चौधरी, अनीता आडे, लताताई दखरे, विलास कोदिरपाल, रमेश झाड़े, जगदीश बुटले का समावेश है। विस्तार अधिकारी चूने ने रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में कार्य किया।



Post a Comment

0 Comments