श्री गोदा कल्याणम उत्सव मकरसंक्रांती के पावन पर्व पर हर्षोल्हास मनाया

 



श्री गोदा कल्याणम उत्सव मकरसंक्रांती  के पावन पर्व पर हर्षोल्हास मनाया

राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : श्री बालाजी मंदिर चुनाळा तालुका राजुरा में पौष शु.12, धनुरमास के उपलक्ष मे श्री गोदा कल्याणम उत्सव शुक्रवार दि.14.1.2022 को मकरसंक्रांती  के पावन पर्व पर हर्षोल्हास तथा धूमधाम से मनाया गया. श्री गोदादेवी - श्री बालाजी का विवाह भक्तजनोके उपस्थितीमे संपन्न हुआ. प्रथम सुबह पंचामृत अभिषेख किया गया. श्री बालाजी-श्री गोदा देवी का विवाह संपन्न होने के बाद आरती करके प्रसाद का वितरण किया गया. कल्याणउत्सव पंडित नीरज कुमार पांडे और देवस्थान के पुजारी पंडित अखिलेश पांडे के हातो विधिवत संपन्न हुआ. इस समय राजुरा निवासी श्रीमती विमल राजेश्वरराव चिल्लावार ने मंदिर को घडी भेट दी, इस समय उनके सुपुत्र संदेश, स्नुषा सौ. भाग्यलक्ष्मी, पौत्री कु.काव्या उपस्थित थे. पंचाळा निवासी मंदिर के राजपोषक पूजा फंड के सदस्य विनायक भटारकर जी के जन्मदिन प्रित्यर्थ उनका सत्कार कर शुभकामना दी. इस कार्यक्रम मे देवस्थान के अध्यक्ष तथा माजी आमदार सुदर्शन निमकर, देवस्थान के सदस्य प्रा. शंकर पेद्दूरवार, गोरखनाथ शुंभ, श्री मधुकरराव नामेवार गुरुजी, स्वप्नील शहा, सौ.दीपा राजेश येल्ला, कविता मॅडम और भक्तजन उपस्थित थे. सभी भक्तजनोने मकर संक्रांति की "हार्दिक शुभकामनाएं" दी.  



Post a Comment

0 Comments