धोपताला ग्रामपंचायत से बियर शॉपी का ( NOC ) नाहरकत प्रमाणपत्र ख़ारिज करने की मांग



धोपताला ग्रामपंचायत से  बियर शॉपी का ( NOC ) नाहरकत प्रमाणपत्र  ख़ारिज करने की मांग

◾राजुरा तहसील के अंतर्गत धोपताला ग्रामपंचायत को दिया निवेदन।

राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) :  राजुरा तहसील के अंतर्गत आनेवाले धोपताला ग्रामपंचायत मे मासिक सभा के दौरान स्थानीय नागरिको की मांग को लेकर तंटामुक्ति अध्यक्ष रोहित नलके, महाराष्ट्रा नवनिर्माण सेना ( MNS ) राजूरा तालुका अध्यक्ष राज गड्डम द्वारा, फारूक शाह ने  धोपताला ग्राम पंचायत सरपंच  राजू पिंपडशेंडे को ( बियर शॉपी ) एन.ओ.सी ( नाहरकत प्रमाणपत्र )  ख़ारिज करने का ज्ञापन पत्र सौंपकर निवेदन किया गया।

 सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार धोपटला  ग्रामपंचायत के स्थानिक लोगो का कहना है की  ना हरकरत  प्रमाणपत्र ( NOC ) बियर शॉपी के लिए दिया गया है जो कि स्थानिक लोगो से बिना पूछे दिया गया है। तंटामुक्ति अध्यक्ष का कहना है की बियर शॉपी लगने के बाद वहा के आम नागरिकों युवाएं नशा करने लगेंगे जो की उनके स्वास्थ पर प्रभाव पड़ेगा और किस आधार पर यह नाहरकत प्रमाणपत्र दिया गया है ? यह सवाल धोपताला ग्रामपंचायत सरपंच राजू पिंपडशेंडे से किया गया है। अब देखना ये है कि नाहरकत प्रमाणपत्र ( NOC ) ख़ारिज होता है या नागरिकों का विरोध और भी तीव्र रूप लेगा इस पर सबकी नजर होगी।

Post a Comment

0 Comments