नागपुर मुंबई-सेवाग्राम एक्सप्रेस चार दिन बल्लारशाह से चलाने की मांग

 



नागपुर मुंबई-सेवाग्राम एक्सप्रेस  चार दिन बल्लारशाह से चलाने की मांग

 ◾DRM सेंट्रल रेलवे नागपुर से ZRUCC सदस्य अजय दुबे की चर्चा में DRM का सकारात्मक प्रतिसाद

बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : आज बुधवार 17 नवंबर को रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति ( ZRUCC ) अजय दुबे ने DRM सेंट्रल रेलवे नागपुर श्रीमती ऋचा जैन से मुलाकात कर निवेदन सौंप कर नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस को प्रतिदिन या सप्ताह में चार दिन बल्लारशाह से चलाने का अनुरोध किया. दुबे ने DRM को बताया कि बल्लारशाह मुम्बई सेवाग्राम लिंक एक्सप्रेस बंद होने से चंद्रपुर एवं गडचिरोली जिले के यात्रियों को मुंबई जाने हेतु नागपुर या वर्धा से ट्रेन पकड़ना कष्टदायी है. नागपुर से मुंबई हेतु प्रतिदिन करीब एक दर्जन ट्रेन है. अतः सेवाग्राम एक्सप्रेस को यदि बल्लारशाह से प्रतिदिन या सप्ताह में चार दिन भी चलाया जाय तो यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. DRM ने  सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए महाप्रबंधक सेंट्रल रेलवे मुंबई को अविलंब प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया. इस बैठक चर्चा  में ADRM श्री. दिलीप खैरकर, सीनी.डीओएम आशुतोष श्रीवास्तव, सीनी.डीसीएम कृष्णार्थ पाटील, ZRUCC सदस्य दामोदर मंत्री, DRUCC सदस्य पूनम तिवारी, श्यामबाबू सारड़ा, प्रदीप माहेश्वरी, श्रीकांत उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.








Post a Comment

0 Comments