बल्लारपुर के छठ घाट में ढलते सूरज को महिलाओं ने अर्घ देकर छठ पर्व मनाया


बल्लारपुर के छठ घाट में ढलते सूरज को महिलाओं ने अर्घ देकर छठ पर्व मनाया

 ◾बिहार राज्य व उत्तर भारत का सबसे बड़ा पर्व

बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) :  महाराष्ट्र के बल्लारपुर में भगत सिंह वार्ड में स्थित वर्धा नदी तट के छठ घाट पर डूबते सूरज को हजारों महिलाओं ने अर्ध्य देकर भगवान सूर्य की श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की है दूसरे दिन प्रातः उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर उपवास का समापन किया जाता है , यह व्रत तीन दिवसीय होता है महिलाएं पुत्र प्राप्ति के लिए व अन्य मन्नत पूरी होने के यह निर्जला व्रत रखती है बिहार राज्य व उत्तर भारत का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है पूजा की सामग्री में गन्ना लगभग सभी प्रकार के फलों से सजी टोकनी परिवार के सभी छोटे बड़े लोग बैंड बजे के साथ आतिष बाजी करते हुए हर्षोल्लास पूर्वक यह पर्व मनाते है ।  

 आज छठ घाट पर महाराष्ट्र वनविकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष चंदन सिंह चंदेल , नगर परिषद अध्यक्ष हरीश शर्मा , पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल , जेष्ठ भाजपा नेता शिवचंद द्विवेदी , पुर्व नगर सेविका मीना द्विवेदी ,वर्षा सूंचुवार , श्रीनिवास सुंचुवार , विकास राजुरकर, नगर सेवक राकेश यादव , रामकृपाल निषाद , राजू निषाद उर्फ ठप्पा ,जवालाप्रशाद बाथव आदि ने छठ घाट पर छठी मईया की पूजा करने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं प्रदान की है।











Post a Comment

0 Comments