चुनाला गांव में 19 वर्षीय युवक को पुलिस ने 3 तलवार सहित 1 लाख 75 हजार का मुद्दे माल जब्त।
◾युवक को तीन तलवार सहित राजुरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजुरा तालुका के अंतर्गत आने वाले चुनाला गांव में राजुरा पुलिस ने 3 तलवार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आशुतोष अशोक नीमकर ( 19 ) चुनाला निवासी पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस युवा के पास तीन लोहे की तलवार अंदाजन कीमत 70 हज़ार, 2 एंड्रॉयड मोबाइल फोन कीमत 45 हज़ार, और एक मोटरसाइकिल अंदाजन कीमत 60 हज़ार ऐसे कुल मिलाकर 1 लाख 75 हजार का मुद्दे माल जब्त किया गया। उपविभागीय पोलीस अधिकारी मा .राजा पवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर बहादुरे के नेतृत्व में अपराध जांच दल के सहायक पुलिस निरीक्षक दरेकर, पुलिस हवलदार खुशाल टेकाम, रविंद्र नक्कनवार, किशोर तुमराम, योगेश पिदुरकर, रामाराव बिंगेवार, संदीप बुरडकर ने यह कारवाई की।
चंद्रपुर जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। कुछ महीनों पहले राजूरा शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाका होने वाला नाका नंबर 3 परिसर के हेयर सेलून में बाल कटा रहे कोयला ढुलाई ट्रक चालाक मालक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिससे पूरा राजुरा शहर का दिल दहल गया था। पिछले वर्ष अगस्त माह में बल्लारपुर के सूरज बहुरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इसके पश्चात चंद्रपुर के रघुवंशी कॉम्प्लेक्स में युवक ने बुरखा पहन कर आकाश उर्फ ( चिन्ना ) पर गोली चलाई थी। अब इसी बीच तालूका के चुनाला गांव में तीन तलवार सहित युवक की गिरफ्तारी से पूरा चुनाला परिसर दहशत में है आशंका जताई जा रही है कि क्या फिर से कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की साज़िश तो नही ? ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। इससे पहले कि यह आरोपी कोई बड़ी घटना को अंजाम देते राजुरा पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपी को धरदबोचा गया।
0 Comments