बोगस हस्ताक्षर के जरिए WCL में नौकरी पर लगवाने वाले कर्मी महेंद्र बाबू डिसमिस

 


बोगस हस्ताक्षर के जरिए WCL में नौकरी पर लगवाने वाले कर्मी महेंद्र बाबू   डिसमिस 

◾WCL वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मुख्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत

राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मुख्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत महेंद्र जंजरला को बोगस हस्ताक्षर कर WCL वेकोली के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में नौकरी दिलवाने के आरोप में सीबीआई द्वारा जांच पड़ताल के द्वारा दोषी पर दोष सिद्ध होने से इन्हें वेकोली के नौकरी से निष्कासित किया गया है।

                        वेकोली के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रिय मुख्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत महेंद्र जंजरला ने सन 2015 में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में बोगस हस्ताक्षर कर बोगस दस्तावेज तैयार कर लगभग 15 लोगों को कंपनी स्तर पर पक्का नौकरी लगवाने की सूचना देरी से प्राप्त होने पर केस के दौरान सीबीआई को यहां जांच पड़ताल करने को सौंपा गया। इसी दौरान वेकोली कंपनी स्तर पर नौकरी पर लगे जाली नौकरों को पकड़कर वहां उन 15 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। इसके तुरंत बाद लगातार तीन सालों से चल रही CBI जांच पड़ताल के अनुसार यहां पाया गया है और बोगस हस्ताक्षर में नौकरी दिलवाने का दोष सिद्ध होने पर दोषी पाए जाने पर 21 अक्टूबर 2021 को वेकोली स्तर से लिपिक कर्मी महेंद्र जंजरला को डिस्मिस किया गया है।

Post a Comment

0 Comments