वेकोलि ( WCL ) के मुख्यालय नागपुर में कोल इंडिया एस सी/एस टी एम्प्लॉयज एसोसिएशन सिस्टा संघटन की बैटक

 



 वेकोलि ( WCL ) के मुख्यालय नागपुर में कोल इंडिया एस सी/एस टी एम्प्लॉयज एसोसिएशन सिस्टा संघटन  की  बैटक

◾विश्वरत्न महा मानव डॉ.भीमराव अंबेडकर इनके जन्मदिन पर पेड हॉलीडे घोषित किया जाए

◾समानता का अधिकार से वंचित करना भेदभाव पक्षपात

◾भारत संविधान के मौलिक अधिकारीक समानता का अधिकार - श्री . सुभाष पारदी सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली 


राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : पूरे विश्व में कोयला खनन उद्योग में सबसे बडी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड भारत के प्रमुख ऊर्जा जरूरतों की मांग का 42 प्रतिशत पूरा करने वाली मिनी रत्न कंपनी में काम कर रहे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के कामगार कर्मचारियों के समस्याओं का प्रबंधन प्रतिनिधियों से वार्तालाप कर समस्याओं का हल करने वाली कोल इंडिया एस सी/एस टी एम्प्लॉयज एसोसिएशन सिस्टा वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड नागपुर के नवनियुक्त कार्य समिति के केंद्रीय महासचिव नेता श्री. कुमार .एम. गोगूलवार और श्री एस. एन. गिरमिल्ला कोषाध्यक्ष वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड नागपुर के पदाधिकारियों ने दिनांक 14/10/2021 को दोपहर वेकोली मुख्यालय में आए हुए श्री . सुभाष जी पारदी सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली को शाल श्रीफल व भारत का संविधान किताब देकर सम्मान कर उन्हें नवाजा गया।

                   सुभाष जी पारधी सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा यहां वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय नागपुर में आकर सिस्टा संघटन के साथ बैटक आयोजित कर अनुसूचीत जाति/जनजाति के लोगों को संविधान द्वारा भारत सरकार आयोग के तहत मिलने वाले अधिकारों से कोई भी वंचित ना हो प्रबंधन इनके प्रति सही काम कर रही या नहीं निरिक्षण कर सिस्टा संगठन के साथ बैठक  आयोजित कर चर्चा कि गई। जो अनसुलझे मुददे जैसा कि वेकोली स्तर पर और सभी क्षेत्रों में कल्याण समिति द्वारा आयोजित सभी कल्याणकारी कार्यक्रम में पांचों संगठन को मंच अदान प्रधान किया जाता है मान सम्मान दिया जाता है उन्हें फूल माला से स्वागत कर मंच पर बिठाया जाता है.

 परंतु एस सी/एस टी सिस्टा को यहां सम्मान ना करना अदान प्रदान ना करना और समानता का अधिकार से वंचित करना भेदभाव पक्षपात छुआछूत कर उन्हें मंच के सामने बिठा दिया जाना और विश्वरत्न महा मानव डॉ. भीमराव अंबेडकर इनके जन्मदिन पर पेड हॉलीडे घोषित किया जाए ऐसी मांग पत्र देकर भारत संविधान के मौलिक अधिकार दिलवाने को कहा। बैठक के बाद राष्ट्रीय आयोग भारत सरकार के सुभाष जी पारधी ने अपने संभाषण में कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड  के अधिकारियों से बात कर भारत संविधान के मौलिक अधिकारीक समानता का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार शोषण के विरुद्ध अधिकारों से जो वंचित हो रहे अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को न्याय दिलवाकर संयोग करूंगा ऐसा कहां गया।

                        इस कार्यक्रम में आयोग के साथ आए हुए श्री ए.के. साहू डायरेक्टर, श्री नवीन राहिल प्राइवेट सेक्रेटरी, बेकोली के प्रबंधन माननीय मनोज कुमार सी एम डी, श्री. संजय कुमार डी पी, श्री.  मनोगरन जी एम/आई आर, श्रीमती सुगंध निका प्रकाश संपर्क अधिकारी एवं समस्त सिस्टा पदाधिकारी उपस्थित रहे।





Post a Comment

0 Comments