WCL सीएमडी नागपुर को भाजपा कामगार मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा निवेेदन द्ववारा जांच की मांग की

 


WCL सीएमडी नागपुर को भाजपा कामगार मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा  निवेेदन द्ववारा जांच की मांग की

◾WCL बल्लारपुर क्षेत्र में पीएफ, मिनिनम वेजेस घोटाला

◾वेकोलि महाप्रबंधक ने ध्यान न देकर उल्टे गैरकानूनी कार्यों को बढ़ावा ही दिया

◾WCL अधिकारियों की मिलीभगत से ड्राइवरों/श्रमिकों के किये जा रहे शोषण 


बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : कोल ट्रांसपोर्ट में कार्यरत श्रमिकों को ड्राइवरों को नियम अनुसार निम्न आवेदन 8 घंटे की ड्यूटी अवकाश पीएफ और  80 प्रतिशत स्थानिकोंं  को रोजगार देने।

 WCL CMD श्री. मनोज कुमार ( अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ) को  शनिवार 9 अक्टूबर को भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महाराष्ट्र महासचिव अजय दुबे सह शिष्टमंडल के साथ मिलकर बल्लारपुर क्षेत्र में WCL ( वेकोली ) में OB और कोल ट्रांसपोर्ट कंपनियों द्वारा WCL अधिकारियों की मिलीभगत से ड्राइवरों/श्रमिकों के किये जा रहे शोषण को रोक कर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. 

निवेदन में कहा गया है कि वेकोलि बल्लारपुर में डारसल, चड्ढा, GNR,वराई,एसकेटी आदि अनेक OB और कोल ट्रांसपोर्ट कंपनियों द्वारा महाप्रबंधक, उपक्षेत्रीय प्रबंधकों, प्रबंधको, एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से  12 घंटे ड्यूटी, पी एफ का गबन,मिनिमम वेजेस न देना आदि गैरकानूनी कार्य किये जा रहे हैं. शिकायत के बावजूद वेकोलि महाप्रबंधक ने ध्यान न देकर उल्टे गैरकानूनी कार्यों को बढ़ावा ही दिया है. अतःनिष्पक्ष जांच जरूरी हो गई है.

शिष्टमंडल में भाजपा ट्रांसपोर्ट सेल बल्लारपुर तालुकाध्यक्ष गुलशन शर्मा, कामगार नेता श्रीकांत उपाध्याय, कामगार नेता कौसर सिद्दीकी का समावेश था. अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री. मनोज कुमार ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जाँच में दोषी पाये जाने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.



Post a Comment

0 Comments