ग्रामीण छात्रों की परेशानी को देखते हुए समस्याओं से अवगत कराया - जि.प. सभापती सुनील उरकुड़े

 


ग्रामीण  छात्रों की परेशानी को देखते हुए समस्याओं से अवगत कराया -   जि.प. सभापती  सुनील उरकुड़े

 ◾सोमवार से बसों का परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा - आशीष मेश्राम डिपो प्रमुख राजुरा।

राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : कोरोना काल में शहर में स्कूल-कॉलेज बंद रहे और छात्रों के लिए चल रही निगम की बसों को बंद कर दिया गया था। कुछ दिनों पहले सरकार ने स्कूल और कॉलेज को फिर से खोलने का फैसला किया। स्कूल शुरू होने के बावजूद अब तक राजुरा महामंडल की बसें छात्रों के लिए सड़क पर नहीं उतरीं। 

                               सास्ती-गोवरी जी.प. क्षेत्र के माथरा, गोयेगाव, गोवरी, पोवणी, चिंचोली, साखरी, वरोडा, पेल्लोरा, मारडा, धिडशी, चार्ली, बाबापूर, मनोली गांवों के छात्र इस समस्या को लेकर जिला परिषद कृषि और पशुपालन सभापति श्री सुनिल ऊरकुडे के समक्ष पोहचे। छात्रों ने सभापति से शिकायत की कि उन्हें शिक्षा के लिए राजूरा आने-जाने में परेशानी हो रही है। उसके बाद सभापति सुनील उरकुडे ने छात्रों के साथ सीधे राजुरा डिपो प्रमुख आशीष मेश्राम को एक निवेदन के माध्यम से छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया। डिपो प्रमुख से चर्चा के दौरान कोरोना काल में स्कूल-कॉलेज बंद रहने के कारण बसों को बंद कर दिया गया था। डिपो प्रमुख ने आश्वासन दिया की अब सभी समस्याओं के निराकरण के बाद दो दिनो में बसों का परिचालन शुरू कर दी जाएगी। इस समय उपस्थित सभी छात्रों ने खुशी व्यक्त की और सभापति सुनिल उरकुडे का धन्यवाद किया।


Post a Comment

0 Comments