बल्लारपूर WCL क्षेत्र गौरी खदान में बैटरी फटने से कर्मचारी घायल।
सतर्कता से कार्य करें जीरो एक्सीडेंट खदान को दिखाने में सक्षम रहें - जी.ओ.सी सुरक्षा अधिकारी श्री.मनीष चावला
राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : बल्लारपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गौरी एक्सपेंशन खुली खदान में आज दिनांक 19 सितंबर के प्रथम पाली में बैटरी चार्जिंग को चेक करते समय अचानक बैटरी फट जाने से ऑटो इलेक्ट्रीशियन फिटर के पद पर कार्यरत कर्मचारी ओदेलू गुरिजला ( 53 ) के चेहरे और आंखों में एसिड गिरने से वहां उन्हें तुरंत चिकित्सा हेतु बल्लारपुर क्षेत्रीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां प्रथम चिकित्सा कर इन्हें तुरंत चंद्रपुर रेफर किया गया। गौरी खुली खदान सुरक्षा अधिकारी श्री. मनीष चावला खदान के परिसर में कामगारो के बीच सुरक्षा शपथ ग्रहण मुहिम के तहत समस्त कामगारों के बीच जानकारी दी गई।
गौरी खुली खदान में लगातार चल रही सुरक्षा शपथ ग्रहण मुहिम के तहत खदान के हाजरी घर परिसर के प्रांगण में कामगार कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ ग्रहण देते हुए अपने संभाषण में कहा कि समस्त कामगार कर्मचारी अपने काम के प्रति सुरक्षा को कड़ी से कड़ी पालन करें ( Safety First Production Must ) कहते हुए पहले अपने खुद की सुरक्षा करें फिर मशीनों की सुरक्षा को देखते हुए कार्य करें। बताया गया है कि यदि किसी भी प्रकार की मशीनों में रिपोर्ट रही तो यह इस मशीन को ना चलाए और तुरंत इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दि जाए। असुरक्षित मशीनों या असुरक्षित जगह दिखाई दें तो तुरंत काम बंद करे और जब तक मशीनों की या असुरक्षित स्थान की दुरुस्ती ना करें तब तक अपना काम बंद रखें ऐसा कहा गया।
खदानों में हो रहे एक्सीडेंट को मद्दे नजर रखते हुए कहां गया है कि पूर्व में इस खदान में फेटल एक्सिडेंट दो बार हो चुके हैं और अब यहां आप सभी के सहयोग से जीरो एक्सीडेंट का आकड़ा दिखाने में सक्षम रहे। आज एक बहुत बड़ा हादसा होते टल गया। इसलिए यहां के सुरक्षा अधिकारी श्री. मनीष चावला साहब ने सुरक्षा शपथ ग्रहण लेने हेतू समस्त कामगारो के बीच शपथ ग्रहण दिलाते हुए ऐसा कहा कि भविष्य में ऐसी गलतियों के वजह से एक्सीडेंट ना हो और जीरो एक्सीडेंट खदान को दिखाने में सक्षम रहेंगे ऐसा कहा गया।
0 Comments