रामपुर के नागरिकको के लिए फिल्टर प्लांट का पानी उपलब्ध कराएंगे - नगराध्यक्ष अरुण धोटे
◾रामपुर वासियों के लिए जलापूर्ति और आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजुरा शहर के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने के लिए राजुरा का फिल्टर प्लांट रामपुर में निर्माण किया गया है। इस फिल्टर प्लांट का पानी कई सालों से राजुरा शहर के लिए संजीवनी का काम कर रहा है। रामपुर वासियों की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सुभाष धोटे और नगराध्यक्ष अरुण धोटे को इस फिल्टर प्लांट का पानी रामपुर के नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही साथ सास्ती रोड से लेकर फिल्टर प्लांट तक सड़क व नाली निर्माण पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर नगराध्यक्ष अरुण धोटे ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि, जगदीश बुटले, लक्ष्मी चौधरी, शितल मालेकर, रत्नाकर गर्गेलवार, प्रभाकर बघेल, कोमल पुसाटे और स्थानीय कार्यकर्ता पहले ही विधायक सुभाष धोटे और मेरे सामने इस मुद्दे को उठा चुके हैं। रामपुर गांव में जलापूर्ति व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की उनकी मांग पर काम चल रहा है। आज के प्रतिनिधिमंडल ने भी यही मांग की है। नगराध्यक्ष अरुण धोटे ने विधायक सुभाष धोटे से चर्चा कर रामपुर वासियों के लिए जलापूर्ति और आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
इस समय रामपूर ग्रामपंचायत सरपंच श्रीमती वंदना गौरकार, उपसरपंच श्रीमती हेमलता ताकसाडे, ग्रा. प. सदस्य जगदिश बुटले, रमेश झाडे, विलास कोदरीपाल, सिंधुबाई लोहे, अनिता आडे, नामदेव गौरकर, बालाजी विधाते एवं रामपुर वासी मौजूद रहे.
0 Comments